scriptडोर-टू-डोर संपर्क कर जोड़ा जाए मदाताओं का नाम | Name of donors should be added by contacting door-to-door | Patrika News

डोर-टू-डोर संपर्क कर जोड़ा जाए मदाताओं का नाम

locationडिंडोरीPublished: Aug 22, 2019 10:12:31 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

मतदाता सूची में नाम जोडऩे चलाया जाएगा अभियानमतदाता सूची का परीक्षण करते मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Name of donors should be added by contacting door-to-door

Name of donors should be added by contacting door-to-door

शहपुरा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. कार्तिकेयन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के लिए जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक ली। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डिंडोरी एम एल सोलंकी, प्रेक्षक गोविंद सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह, एसडीएम डिंडोरी अखिलेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम सहित राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में बताया गया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं। मतदाता सूची का परीक्षण करने के लिए मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची में जोडने से वंचित न रहे इसके लिए मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मतदाता सूची का अवलोकन गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अनिवार्य रूप से कराया जाए। मतदाता सूची में परिवर्तन, संशोधन तथा विलोपन की कार्यवाही की जाए। बैठक में बताया गया कि डोर-टू-डोर सम्पर्क कर महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडा जाए। आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची भी प्रदान की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो