script

लापरवाही: 12 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका सिलगी नदी में पुल निर्माण

locationडिंडोरीPublished: Jun 26, 2020 06:24:44 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बरसात में लगाना पड़ता है 40 किमी का अतिरिक्त चक्कर

The confluence of vyarma and sparrow dry in the spring

The confluence of vyarma and sparrow dry in the spring

मेंहदवानी. ग्राम पंचायत पिपरिया तथा भानपुर मार्ग पर सिलगी नदी में पुल निर्माण का कार्य लगभग 12 वर्षों से कराया जा रहा है और अभी तक वह पूरा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मनेरी से भानपुर तक सड़क मार्ग का निर्माण हो चुका है। इस मार्ग पर सिलगी नदी है जहाँ पुल का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे पिपरिया, सिल्ठार, भानपुर, टिकराबांधा तथा बिलगढ़ा गांव के लोगों को भारी असुविधा हो रही है। बरसात के दिनों में इन ग्रामों तक पहुंचने के लिए शहपुरा बिधिया घूमकर लगभग 40 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। मेंहदवानी विकास खंड के अन्तर्गत ये सभी गांव आते हैं। इस मार्ग पर पुल बन जाने से मेंहदवानी से बिधिया आसानी से पहुंचा जा सकता है। संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे कई सालों के बाद भी पुल निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम पिपरिया निवासी कैलाश दास सोनवानी, कन्तु दास, सरपंच अम्मा बाई सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मंदगति से कार्य किया जा रहा है। जिससे आज तक पुल नहीं बना है वहीं अभी-अभी बीच मार्ग पर गड्ढा खोद दिया गया है जिससे मार्ग अघोषित रुप से जाम हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो