लापरवाही: अधर में लटका अतिरिक्त कक्ष निर्माण
मामला विखं मेंहदवानी के शाउमावि चौबीसा का

मेंहदवानी. विकास खंड मेंहदवानी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबीसा में कोविड-19 महामारी के पहले तक कक्ष की कमी के चलते कक्षाएं वृक्ष के नीचे तथा टेंट लगाकर संचालित की जा रही थी। इस समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद शासन प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि जारी की है। संबंधित ठेकेदार द्वारा फरवरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया था जो लगभग 20-25 दिनों तक चला। इस दौरान कार्यस्थल पर नींव के कार्य में लोहे की छड़ें खड़ी की गई है। जहां पानी की तराई भी सही मात्रा में नहीं हो पा रही है। निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। जिससे अतिरिक्त कक्ष का निर्माण रुका हुआ है जबकि 10 माह से अधिक का समय गुजर चुका है। अगर कोरोना काल नहीं होता तो ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ता और पुन: कक्षाएं वृक्ष के नीचे और टेंट के अंदर संचालित की जाती। जबकि बरसात के दिनों में कक्षाएं संचालित करना असंभव हो जाता। वर्तमान में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य रुका हुआ है और ठेकेदार का पता नहीं है जिससे आने वाले दिनों में छात्र छात्राओं को अतिरिक्त कक्ष नसीब होने के आसार नजर नहीं आ रहा है।
गोदाम भवन में कब्जा
संबंधित ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत चौबीसा के गोदाम भवन में कब्जा जमा रखा है और बिना सूचना के गोदाम भवन में ताला लगाकर रफूचक्कर हो गया है। जहां चौबीसों घण्टे बिजली अनवरत चालु है। इस गोदाम भवन का बिजली बिल ग्राम पंचायत को वहन करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस गोदाम भवन को ग्राम पंचायत द्वारा कक्षाएं संचालित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबीसा को नवीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण होने तक के लिए दिया हुआ था परन्तु ठेकेदार द्वारा स्वयं कब्जा कर लिया गया है और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है। जिससे अविभावकों में नाराजगी देखी जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज