scriptगरीबों को न्याय दिलाने नहीं आएगी में कोई रुकावट | No obstruction will come to provide justice to the poor | Patrika News

गरीबों को न्याय दिलाने नहीं आएगी में कोई रुकावट

locationडिंडोरीPublished: Jan 19, 2020 05:00:37 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाया जायेगा ग्राम पंचायत चाडा में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर आयोजित

No obstruction will come to provide justice to the poor

No obstruction will come to provide justice to the poor

डिंडोरी. न्याय सभी के लिए है और न्याय पाने का अधिकार सभी को सामान्य रूप से है। आपकी गरीबी आपको न्याय दिलाने में रुकावट नहीं होगी। अब आपके प्रकरणों में तहसील स्तरीय न्यायालय से उच्च न्यायालय तक न्याय दिलाने के काम किया जायेगा। उक्त वक्तव्य जिला एवं सत्र न्यायधीश डीएन मिश्रा ग्राम पंचायत चाडा में आयोजित विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर कार्यक्रम में कहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति संजय यादव, एडीजे बीएस दीक्षित, एडीजे आरएस कनोजिया, एडीजे प्रवीण पटेल, सीजेएम कविता इनवाती, कलेक्टर बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। मुख्यातिथि न्यायमूर्ति संजय यादव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायधीश जिला एवं सत्र न्यायालय ने कहा कि विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन कर सामाज के सभी व्यक्तियों को कानून की जानकारी देकर, उन्हें न्याय दिलाना है। जिले में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर के माध्यम से सभी मुकदमों को न्यायालय तक लाकर सभी को न्याय दिलाया जायेगा। उन्होंने विधिक साक्षरता षिविरों का महत्व बताते हुए कहा कि जिलें में शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं के समाधान किया गया है। गांव-गांव जाकर लोगों को कानूनों की जानकारी देकर उनकी हर संभव मदद की जाती है। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना उनका प्रथम दायित्व है। शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर प्रत्येक हितग्राही अपना सर्वागींण विकास कर सकता है।
हितग्राहियों को किया गया लाभांवित
शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया गया। इस अवसर पर बालिका कुमारी दिपाली, प्रमिला, सीमा, काजल, कीर्ति, संध्या, सपना, मुस्कान, काव्या, ईश्वरी, फू लवती, ब्रजेश्वरी, सोनल, सुमित्रा, कमलेश्वरी, राजनंदनी, सरिता, सोनम, बिंदेश्वरी, विभा और जियांशी को लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत झुंझी बाई, पारवती बाई और राजकुमार को अनाज का वितरण किया गया। इसी प्रकार से आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा परिवार की मुखिया महिला मंगली बाई, सुलोचना बाई, राधा बाई, झुनिया बाई एवं Ÿचारी बाई को एक-एक हजार के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्ग बिरजू सिंह, चैती बाई, सेवकराम, चरण सिंह, मोती बाई और सुकरो बाई को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग दिलेश्वर को व्हील चेयर दिया गया। सीनियर कन्या छात्रावास की बालिका द्रोपती, सावित्री, अमरतिया, प्रमिला, गीता, यशोदा, विमला को ट्रेकसूट वितरण किया गया। शिविर में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोकगीत गाये गए। लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत करने वाले दल के प्रत्येक कलाकार को पांच-पांच सौ रूपए प्रदान करने की बात कही गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो