scriptकार्यों में लापरवाही बरतने पर बीआरसी को नोटिस जारी | Notice to BRC on negligence in jobs | Patrika News

कार्यों में लापरवाही बरतने पर बीआरसी को नोटिस जारी

locationडिंडोरीPublished: Jul 17, 2019 10:55:28 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

कलेक्टर ने बालक छात्रावास खारीडीह में साफ सफाई रखने दिए निर्देश

Notice to BRC on negligence in jobs

Notice to BRC on negligence in jobs

डिंडोरी. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खारीडीह जनपद पंचायत करंजिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा पहली एवं कक्षा छटवीं में छात्र-छात्राओं के पंजीयन की जानकारी अप्राप्त रही। पाठ्य-पुस्तकों का वितरण नहीं होना पाया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खारीडीह में अव्यवस्थाएं पाई गई। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने स्कूलों की व्यवस्थाओं के संबंध में इस प्रकार से लापरवाही बरतने और स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण नहीं करने के कारण बी.आर.सी. करंजिया अजय राय को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए हैं। निरीक्षण के दौरान वन संरक्षक डिंडोरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार यादव सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर कार्तिकेयन ने बालक छात्रावास खारीडीह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक द्वारा बालक छात्रावास खारीडीह में व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं पाई गई। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि छात्रावास में सीट के अनुरूप छात्रों को प्रवेश दिया जाए। छात्रावास के दरवाजे और खिड़कियों में साफ- सफाई एवं परदे अनिवार्य रूप से लगाये जाएं। छात्रों को ओढने और बिछाने के लिए नये गद्दे व चादर उपलब्ध कराये जाएं। छात्रावास में नियमित रूप से साफ-सफाई रखी जाए।
कलेक्टर कार्तिकेयन ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खारीडीह में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराने को कहा। कक्षाओं का सिलेबस समय पर पूरा करने और छात्र-छात्राओं से नियमित कक्षा कार्य व गृहकार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में विद्युत व्यवस्था की जाए और बल्व व पंखे लगाये जाएं। छात्र-छात्राओं के अध्यापन के लिए नवीन चार्ट लगाया जाए और शौचालय सहित स्कूल परिसर में विशेष साफ – सफाई रखी जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो