महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर
डिंडोरी
Published: March 11, 2022 12:35:20 pm
डिंडोरी. जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों में संचालित एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए ग्रामो के साथ ही ग्रामीणो अंचलों में शिविर लगाकर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व नशामुक्ति के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चन्द्रविजय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद लिए गए ग्राम हिनौता में किया जा रहा है। जहां एनएसएन के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को पर्यावण संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने प्रयास किए जा रहे हैं। व्यक्तित्व विकास की मंशा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चंद्रविजय महाविद्यालय के द्वारा गोद ग्राम हिनौता में सरपंच कमला पुशाम, विशेष अतिथि दिगंबर सिंह परस्ते, डॉ. अनीता मेश्राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय से डॉ. राशि गौतम, डॉ. विनोद पटेल, प्रोफेसर अकरम खान, रजनी कुम्हरे, बृजेश सिंह और एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आई.सी. परणा, प्रोफेसर पूजा धुर्वे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
नशा मुक्ति के लिए किया जागरुक
शासकीय महाविद्यालय गाड़ासरई मे राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत 7 दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस में छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया। स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने गाँव में नशा मुक्ति जगरुकता अभियान चला कर ग्रामवासियो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रचार्य रचना ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी आरती ग्वालेर व डॉ. राजेश नाथ चंदेल व डॉ. कमला पटेल, डॉ. संध्या तिवारी, डॉ. नारायण सिंह बघेल, मनोज कुमार जैसवाल, उपस्थित रहे।
रैली निकाल महिला सशक्तिकरण के लिए किया जागरुक
शासकीय महाविद्यालय अमरपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन एनएसएस छात्रों द्वारा रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण जागरूकता से संबंधित जानकारी ग्राम वासियों को दी गई। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम आलोनी में सफाई की गई। शिविर में संस्था के प्राचार्य संदीप सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रूपेंद्र वरकडे के अलावा संस्था का स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें