scriptदो साल से भटक रही वृद्ध महिला नहीं बन सका प्रधानमंत्री आवास | Old lady wandering for two years could not become Prime Minister's res | Patrika News
डिंडोरी

दो साल से भटक रही वृद्ध महिला नहीं बन सका प्रधानमंत्री आवास

जिला कलेक्टर सहित जिला पंचायत सी ई ओ से की आवास पूर्ण कराने की मांग

डिंडोरीSep 18, 2019 / 10:15 pm

Rajkumar yadav

Old lady wandering for two years could not become Prime Minister's residence

Old lady wandering for two years could not become Prime Minister’s residence

डिंडोरी .प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को लेकर यूं तो पूरे जिले भर से लगातार शिकायतें जिला मुख्यालय में अक्सर आती रहती है। जिनके निराकरण के लिए शिकायत कर्ताओं को आश्वासन का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। भोले.भाले ग्रामीण ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत और जनपद पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक लगातार चक्कर काटते रहते हैं ।ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत अमरपुर का बुधवार को सामने आया जहां पीड़िता टीको बाई पति स्वर्गीय लाल सिंह सैयाम उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया ग्राम पंचायत चांदपुर ने जिले के मुखिया कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए आधे अधूरे बने आवास को पूर्ण कराने की मांग की।पी?िता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उसे सन 2017 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया था। बड़ी मुश्किल से पहले बीम लेवल और कई चक्कर काटने के बाद दीवार लेवल का काम पूरा हो पाया ।आवास स्वीकृति लगभग 2 वर्ष पूर्ण हो गए किंतु आवास की अंतिम किस्त की राशि उसे आज तक प्राप्त नहीं हो सकी जिसके कारण उसका आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। इतना ही नहीं विगत दिनों में आवास में मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा सका है। वृद्ध महिला का कहना है कि उसके पास रहने की ठीक.ठाक व्यवस्था नहीं है टीको बाई अपने सबसे छोटे बेटे के साथ रहकर अपना गुजारा कर रही है।जिले के मुखियाओं को आवेदन करते हुए वृद्धा ने आवास की शेष राशि तथा आवास पूर्ण करवाने की मांग की है।

Home / Dindori / दो साल से भटक रही वृद्ध महिला नहीं बन सका प्रधानमंत्री आवास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो