scriptअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने किया सामूहिक योग | On the occasion of International Yoga Day, all done collective yoga | Patrika News
डिंडोरी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने किया सामूहिक योग

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडोरी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

डिंडोरीJun 21, 2019 / 10:32 pm

Rajkumar yadav

Employer's employment and wage payment

Employer’s employment and wage payment

डिंडोरी। अंतर्राष्ट्रीय पंचम योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडोरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं अतिथिगण उपस्थित थे। सामूहिक योग कार्यक्रम का प्रारंभ मध्यप्रदेश गान से किया गया। कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय पंचम योग दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई दी। जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि योग हमारी गौरवशाली परम्परा रही है और यह हमारे जीवन में हमेशा है। योग करने से व्यक्ति में स्फूर्ति आती है और वह स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग योग करें और भावी पीढी को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। सामूहिक योग कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद स्थानीय योग प्रशिक्षक ने उपस्थित लोगों को चालन क्रियाओं, योगासन, कपालभाती, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। योगासनों में ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्धचक्रासन, तथा शवासन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर पंतजलि योग संस्थान के प्रतिनिधि सहित स्वैच्छिक संगठनो व्यापारी संगठनो के प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी तथा आम नागरिको ने पूरे मनोयोग से अंर्तराष्ट्रीय पंचम योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत और आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा ने किया।
योग दिवस का किया गया आयोजन
शुक्रवार को नवोदय विद्यालय धमनगांव के परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में योगेश्वर वर्मा के द्वारा योग दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद एनसीसी कैडेट शिवांगी गुप्ता के द्वारा प्रार्थना से योग की शुरूआत की गई। इस दौरान शिवांगी ने सभी योगासनो की व्याख्या करते हुए सभी आसनो की योग मुद्रा करके बताया,और सभी उपस्थितो के द्वारा बताए गए योगासनो का अनुकरण किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक टी पी मेहरा के द्वारा योग क्यो करना चाहिए। इस विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग करने से सभी बीमारियो से दूर रहा जा सकता है साथ ही पूरा जीवन सुखमय बीतता है। योग के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता हैै। इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष महोबिया, उमा शर्मा ,टी पी मेहरा ,एनसीसी प्रभारी अनुपमा पी सुन्दरम मौजूद रही

Home / Dindori / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ने किया सामूहिक योग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो