scriptशासन की फरमान जारी, विद्यार्थियों की बढ़ गई परेशानी | Order of governance increased problem of students | Patrika News

शासन की फरमान जारी, विद्यार्थियों की बढ़ गई परेशानी

locationडिंडोरीPublished: Dec 27, 2018 07:18:29 pm

Submitted by:

shubham singh

आधार सेंटरों के साथ लोकसेवा कार्यालयों के लगा रहे चक्करी

Order of governance increased problem of students

Order of governance increased problem of students

डिंडोरी। शासन के फरमान के बाद
स्कूलों मे अध्ययनरत व छात्रावासों
में रहकर पढाई करने वाले

विद्यार्थियों की प्रोफाइल बनाने की
प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमे पालक
और शिक्षक, छात्रावास अधीक्षकों
के साथ साथ विद्यार्थी भी आधार
सेंटरों के साथ साथ लोक सेवा व
कार्यालयों के चक्कर लगाते नजर
आ रहे थे। जुलाई माह से शुरू हुई
इस कवायद मे सैकड़ो की संख्या मे
ग्रामीण और विद्यार्थी नगर में स्थित
लोक सेवा केन्द्र और आधार केन्द्र में
ल्बी कतार मे सुबह से शाम तक
खड़े रहते थे। मश?कत के बाद जहां
कुछ विद्यार्थियों की प्रोफाइल तैयार
हो सकी। वहीं आज भी बड़ी संख्या
में विद्यार्थी अछूते है। कुछ एक
छात्रावास में बच्चों की प्रोफाइल पूर्ण
न होने की दशा में प्रवश नही दिया
जा रहा था। जिसके बाद प्रशासनिक
तौर पर अधीक्षकों को प्रवेश देने को
कहा गया। जिसके बाद विद्यार्थियों
का नाम दर्ज किया जा सका और
शिक्षकों के साथ अधीक्षकों को
प्रोफाइल तैयार करने हेतु कार्य सौंपा
गया। इस दौरान बच्चों के आधार
कार्ड व अंकसूची में विसंगति भी
आड़े आई। साथ ही पालकों के
राजस्व रिकार्ड सबसे बड़ी समस्या
बन गई। जानकारी मे बताया गया कि
विद्यार्थियों की प्रोफाइल के लिए
विगत 50 साल का राजस्व रिकार्ड
की मांग की गई, लेकिन अनेकों
विद्यार्थियों के लिए यह संभव नही है।
जहां तक राजस्व ग्राम में इस समस्या
के निदान के लिए उपाय संभव है,
लेकिन वनग्राम में रहने वाले
विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी
परेशानी का सबब बना हुआ है।
चूंकि वन ग्राम में रहने वाले ग्रामीणों
के नाम भूमि नही है। ऐसी दशा में
स्कूलों व छात्रावास में रहकर पढ़ाई
कर रहे विद्यार्थियों के लिए प्रोफाइल
तैयार करना मुश्किल हो रहा है।
इसका उदाहरण अमरपुर
विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर में
संचालित आदिवासी बालक आश्रम
में देखने मिला। जहां आश्रम 50
बच्चे दर्ज हैं। जिनमे 20 बच्चे वन
ग्राम के रहने वाले है और इनके
पालकों के नाम कोई भी भूमि राजस्व
में दर्ज नही है। यहां आश्रम में 50
बच्चों में से महज 16 बच्चों के ही
प्रोफाइल तैयार हो सकी है। जबकि
34 बचों की प्रोफाइल तैयार होना
बांकी है। जिनमें 20 बच्चे वन ग्राम
से आते है शेष 14 विद्यार्थियों का
आधार कार्ड व अंकसूची में विसंगति
होने के कारण प्रोफाइल तैयार नही
हो सकी। इस संबंध में अधीक्षक
योगी सिंह तेकाम ने बताया कि 14
विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों की
प्रोफाइल लगभग तैयार हो चुकी है।
शेष 10 के लिए कार्रवाई जारी है।
इसके अलावा वन ग्राम खुददुरपानी,
टाड़ोटोला व ढोलबीजा के 20
विद्यार्थी जो आश्रम मे रहकर पढाई
कर रहे है। उनकी प्रोफाइल तैयार के
लिए पालको का राजस्व रिकार्ड की
मांग की जा रही है, जबकि पालकों
के नाम कोई भी भूमि दर्ज नही है।
जिससे परेशानी पेश आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो