डिंडोरीPublished: Jan 13, 2022 02:18:47 pm
shubham singh
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने जल जीवन मिशन के कार्यांे में विलंब करने वाली कार्य एजेंसियों से पेनाल्टी वसूलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य एजेंसियों को जल जीवन मिशन के कार्यांे को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करना होगा। सहायक यंत्री और उपयंत्री नियमित रूप से जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनीटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिससे उक्त कार्य में विलंब करने वालों से पेनाल्टी की वसूली की जा सके। कलेक्टरमंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचइ, सहायक यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा सहित उपयंत्री एवं ठेकेदार मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यांे में विलंब होने पर पेनाल्टी की वसूली नहीं करने वाले सहायक यंत्री और उपयंत्री के वेतन से उक्त राशि की वसूली की जाए। जल जीवन मिशन के कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने वाली कार्य एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्र और शासकीय भवनों को जोडा जाए। कोई भी शासकीय कार्यालय इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री यह निश्चित करें कि इस योजना से ग्राम पंचायतों के कोई भी घर नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन को संचालित करने के लिए पानी के पुख्ता स्त्रोत खोजने के निर्देश दिए। जिससे भीषण गर्मी में भी पेयजल की समस्या न रहे। कलेक्टर ने वन क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों को वन विभाग से समन्वय कर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्य एजेंसियों को उनकी डीपीआर के अनुसार जल-जीवन मिशन से गांवों और बसाहटों को जोडने को कहा।