scriptपरीक्षा के पूर्व ही लोंगो के मोबाईल में पहुंचा पेपर | People accessed in the mobile before the examination | Patrika News

परीक्षा के पूर्व ही लोंगो के मोबाईल में पहुंचा पेपर

locationडिंडोरीPublished: Sep 19, 2018 04:12:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

एसडीएम ने मामले मे उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य से मांगा जबाब

People accessed in the mobile before the examination

People accessed in the mobile before the examination

शहपुरा। त्रैमासिक परीक्षा के समय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य शहपुरा की भूमिका संदिग्ध हो गई, जब सोशल मीडिया में परीक्षा से पहले ही पर्चा वायरल हो गया। गौरतलब है कि इस समय सभी कक्षाओं के पेपर प्रदेश स्तर से सभी जिला प्रमुख को डिजिटल तरीके से पहुचाएं जाते है। जिसके बाद वह पेपर को अपने-अपने स्तर पर प्रिंट करवा कर परीक्षा का आयोजन करते है, पर शहपुरा ब्लाक के अंतर्गत संचालित 13 हायर सेकेण्डरी और 33 हाई स्कूल की परीक्षा होने के कई दिन पहले ही लोगो के मोबाईल में त्रैमासिक परीक्षा के पेपर लीक होकर पहुंच रहे है। जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई है। साथ ही इस त्रैमासिक परीक्षा में पहले हिन्दी का पेपर लीक हुआ था और फिर बाद में अब जीव-विज्ञान का पेपर भी लीक हो गया। जिसका पेपर अभी 20 तारीख को होना शेष है। इस पूरी प्रक्रिया में बताया गया कि पेपर जिले स्तर पर आता है व वहां से ब्लाक के उत्कृष्ट प्राचार्य को पेपर दिया जाता है। साथ ही उत्कृष्ट प्राचार्य के द्वारा ब्लाक के सभी हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को पेपर मेल के जरिए दिया जाता है जहां पर सभी प्राचार्य अपनी सुविधानुसार पेपर प्रिंट करवा परीक्षा करवाते है पर अब यह बात समझ से परे है कि आखिर कहां पर चूक हुई और पेपर मोबाईल तक पहुंच गये और वहां से छात्र-छात्राओ तक पहुचं गये। वहीं मामले में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां से मेल के माध्यम से सभी संस्था प्रमुखों को पेपर भेजा जाता है। कहा से पेपर लीक हुआ यह जांच का विषय है। उपरोक्त जानकारी मिलने के बाद शहपुरा एसडीएम अमित सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है और तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा के प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले में दो दिवस के अंदर जवाब मांगा है। एसडीएम शहपुरा ने अपने नोटिस में उल्लेखित किया है कि नवमीं से लेकर बारहवीं तक के सभी पेपर परीक्षा दिनांक के पहले लीक कर दिये जा रहे है जो कि गंभीर लापरवाही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो