जान जोखिम में डाल नर्मदा पार करने मजबूर दर्जनों गांवों के लोग
आज तक नहीं बना कोई पुल, हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

मेंहदवानी. शहपुरा तहसील अंतर्गत मेंहदवानी ब्लॉक के कनेरी ग्राम के नजदीक स्थित सलैया, मोहगांव, मटियारी व कुटरई समेत आसपास के दर्जनों ग्रामों के हजारों ग्रामीण रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर उफनाती नर्मदा नदी पार करने मजबूर हैं। नर्मदा का जलस्तर कम हो या अधिक ग्रामीणों को मजबूरन पैदल अथवा दुपहिया वाहनों के माध्यम से यहां से जान हथेली में रखकर रोजाना गुजरना ही पडता है। ग्रामीणों का कहना है कि आज तक यहां कोई पुल बना ही नहीं ह।ै जिस कारण यहां कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं परंतु जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के ग्रामीणों की इस समस्या से कोई लेना देना ही नहीं है। जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं।
इनका कहना है
पूर्व में ही इस विषय को लेकर प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा जा चुका है।
फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री
-----------------
मै उस स्थान तक नहंी गया इस संबंध में रोजगार सहायक से मैंने जानकारी ली थी तो पता चला कि वह बडे स्तर का प्रोजेक्ट है। उसमे बहुत अधिक लागत भी आएगी। मैं एक बार जाकर देखूंगा और पंचायत स्तर से जो हो सकता है हम वहां अस्थाई व्यवस्था करवाएंगे।
गणेश पाण्डे, सीईओ मेंहदवानी
----------------------
जनपद मुख्यालय मेंहदवानी ग्राम सलैया से महज 4 किलोमीटर दूर है परन्तु नर्मदा नदी में पुल पुलिया नहीं होने की वजह से लगभग 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है।
देवसिंह, निवासी ग्राम सलैया
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज