scriptएक टंकी के भरोसे दो पंचायतों के लोग उससे भी पानी सप्लाई बंद | People of two panchayats stop water supply by relying on one tank | Patrika News

एक टंकी के भरोसे दो पंचायतों के लोग उससे भी पानी सप्लाई बंद

locationडिंडोरीPublished: May 14, 2022 09:21:09 pm

Submitted by:

shubham singh

ग्रामीणों को हो रही परेशानी, पानी के लिए भटक रहे

People of two panchayats stop water supply by relying on one tank

People of two panchayats stop water supply by relying on one tank

बजाग. मुख्यालय में भीषण गर्मी से जहां लोगों को पानी की आवश्कता है वहीं जाग में एक माह से अधिक समय से नल-जल सप्लाई बंद है। इधर ग्रामवासी पानी-पीने व निसतार के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। जबकि प्रशासनिक अमला पानी के लिए बोर करा तो रहा है पर पानी की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा है। दो पंचायतों के बीच में एक ही पानी टंकी बनी है । जिससे पानी की सप्लाई की जाती है। वर्तमान में पानी की जगह पंप हवा उगल रहा है। जिले के अन्य ग्रामों में भी जल संकट गहरा रहा तथा ग्रामीणोंं की माने तो हर वर्ष गर्मी में यह परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में प्रत्येक वर्ष मई माह में जल संकट गहराता है लेकिन इस वर्ष अप्रैल से ही पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामवासियों को पानी को लेकर चिंता सता रही है। गर्मी के बाकी के दिनों में उन्हे जल की आपूर्ति कैसे होगी इस बात से ग्रामीण परेशान है। उधर विभाग जलापूर्ती के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा । ग्रामीणों ने काह है कि पूर्व में कई बार पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं की दो पंचायतों के बीच अलग-अलग दो पानी टैंक का निर्माण कार्य करवाया जाए। पानी टंकी के लिए स्वीकृत तो मिली लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते ठेकेदार पानी टंकी के लिए गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो पानी टंकी का निर्माण बंद पड़ा हैं उसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए एवं वर्तमान जल संकट से निजात दिलाई जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो