डिंडोरी

प्यासे भटक रहे लोग, कागज में अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचा दिया पानी

बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण

डिंडोरीJul 16, 2021 / 09:38 pm

ayazuddin siddiqui

People wandering thirsty, in paper the officials brought water from village to village

डिंडोरी. जिले के करंजिया जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी ग्राम मनकी जो कि आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है। यहां आजादी के 70 वर्ष बाद भी साफ पीने की पानी लोगों को आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल पूर्ति के नाम से स्वीकृत करोड़ों रुपए की योजना अब तक सरकारी अमले की ही प्यास नहीं बुझा पाई। ग्रामीण अंचलों में पेय जल आपूर्ति को लेकर पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते लोग प्यासे भटक रहे है। वहीं जमीनी हकीकत से दूर प्रशासन और विभाग कागजों में गांव गांव तक पानी पहुंचा चुका है। आमजन और ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के जिम्मेदार समस्या के निदान के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते लोग बेहाल है। जानकारी के अनुसार यहां 3 हैंडपंप उत्खनन कराए गए है। ग्रामीणों का कहना है कि इन हैण्डपंपो से एक डिब्बा पानी भरने में घंटों लग जाता है। पीएचई विभाग के माध्यम से बोरिंग करवाई गई थी परंतु वह कार्य अभी तक अधूरा है।
इनका कहना है
हैंडपंप तो है लेकिन वाटर लेबल कम होने से समस्या हो रही है। जल्द ही हम कुछ प्रयास करेंगे ताकि लोगों को पानी मिल सके। ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त होने में देरी हो रही है। प्रस्ताव मिलते ही तकनीकी स्वीकृति करवा नल जल योजना के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
अंशुल विसेन, सब इंजीनियर पीएचई डिंडोरी

Home / Dindori / प्यासे भटक रहे लोग, कागज में अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचा दिया पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.