scriptपीएम न कराने को लेकर परिजनों ने किया हंगामा | PM did not bring the PM | Patrika News

पीएम न कराने को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

locationडिंडोरीPublished: Sep 19, 2018 04:24:06 pm

Submitted by:

shivmangal singh

घंटो चला मानमनौअल, संधिग्ध परिस्थितियों में उपचार दौरान युवक की हुई थी मौत

PM did not bring the PM

PM did not bring the PM

डिंडोरी। जिला चिकित्सालय में मंगलवार अलसुबह 5 बजे एक युवक को पेट दर्द होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान युवक की कुछ देर बाद मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुुये पीएम कराने की सलाह जारी की थी, लेकिन परिजनों ने युवक की मौत बीमारी से होने की बात कहते हुये पीएम कराने से साफ तौर पर मना कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाये जाने लगे घंटो से चल रहे हंगामें को देखते हुये कोतवाली और आजक थाना से भी बल बुलाया गया। काफी मानमनौअल के बाद परिजन राजी हुये। इसके बाद शव का पीएम हो सका। जानकारी के मुताबिक शाहपुर थानांतर्गत बिजौरा निवासी अनूप मरावी पिता विक्रम मरावी उम्र 28 वर्ष को देर रात पेट में दर्द शुरू हो गया दर्द इतना जबरदस्त कि युवक कुछ देर बाद बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजनों ने 108 वाहन की मदद से बेहोशी की हालत में पीडि़त को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों ने अन्य रिस्तेदारों को भी दे दी। जिसके बाद एक एक कर रिस्तेदार जिला चिकित्सालय पहुंचने लगे। परिजनों के बताये मुताबिक चिकित्सक ने युवक की मौत संदिग्ध मानते हुये अस्पताल चौकी को जानकारी प्रेसित करते हुये पीएम कराने की सलाह दी लेकिन परिजन राजी नही हो रहे थे और शव बिना पीएम के गृह ग्राम बिजौरा ले जाने कीे जिद करने लगे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ अमले ने इसकी इजाजत नही दी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख कोतवाली और अजाक थाने से बल बुलाया गया। घंटो तक चले हंगामा और मान मनौअल के दौर में माता पिता सहित अन्य रिस्तेदार पीएम कराने राजी हो गये, लेकिन पत्नी इंद्रावती किसी की बात सुनने और मानने को तैयार नही थी। अन्य रिस्तेदार महिलाये भी पत्नी का सहयोग कर रहीं थीं। जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के सामने लोगों का हूजूम लग गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। लगभग तीन बजे समझाईस कारगार साबित हुई और पत्नी ने पति को चेहरे में पीएम के दौरान किसी तरह छेड़छाड़ न करने की बात पर राजी हुई। तब जाकर मृतक का पोस्टमार्टम हो सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो