scriptवर्षो से फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Police arrests absconding warrants for years | Patrika News

वर्षो से फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

locationडिंडोरीPublished: Mar 14, 2019 02:01:09 pm

Submitted by:

amaresh singh

न्यायालय में नहीं हो रहे थे उपस्थित

Police arrests absconding warrants for years

वर्षो से फरार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिंडोरी। समनापुर थानांतर्गत मारपीट के दो अलग अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटियों को समनापुर पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक सुनील वनवासी पिता काशी राम वनवासी 32 वर्ष व डूडल उर्फ लक्ष्मण पिता सम्हर सिंह वनवासी 25 साल निवासी मानिकपुर के खिलाफ थाना में मारपीट का मामला दर्ज था और पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया था लेकिन आरोपी पेशी तारीख में उपस्थित नही हो रहे थे। जिनके विरूद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था लेकिन आरोपी मजदूरी करने अन्य जिले में गये हुये थे। जिनकी जानकारी परिवार व ग्राम के लोग नही बता रहे थे। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दोंनों आरोपी गांव वापस लौट गये है और घर पर मौजूद है। सूचना के बाद उपनिरीक्षक अमर सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पन्द्रे, सहित ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने घेरा बंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मारपीट के मामले में गजरूप बहेलिया पिता भद्दा उर्फ चक्कूू लाल 40 वर्ष भी पेशी तारीख में न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था। जिसके खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसकी भी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी के संबंध में सूचना मिली कि वह घर पर मौजूद है सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पांच साल से था फरार
पिछले पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में शहपुरा पुलिस ने सफलता पाई है। मामले में बताया गया कि प्रकाश सिंह गोड पिता रामदीन गोंड निवासी मुडकी ग्राम पंचायत केलवारा पर धारा 451, 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबंद्व है जो कि करीब पांच से फरार चल रहा था। जिसके बाद एसडीओपी लोकेश मार्को और नगर निरीक्षक हेमतं व्ही वर्वे ने टीम गठित किया जिसमें दमोदर राव अरविंद सिंह ,छविलाल ,चन्द्र शेखर चौबे संदीप पटैल रामरतन मार्को थे को सूचना मिली कि फरार वारंटी जबलपुर राझी में है। जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई और रांझी प्रेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो