खरीददार का इंतजार कर रहे गांजा तस्कर पकड़ाए
गाडासरई पुलिस को मिली सफलता

डिंडोरी/गाड़ासरई। पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी के उचित मार्गदर्शन में थाना गाड़ासरई पुलिस ने गांजे की तस्करी में काफी लंबे समय से संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गाड़ासरई, उप निरीक्षक अखिलेश दहिया को आठ अप्रैल को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंदन घाट में व्यक्ति प्लास्टिक के झोले एवं बैग में गांजा रखें खरीददार का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल टीम गठित कर ग्राम चंदन घाट जाकर अमर सिंह पिता पंचम सिंह पन्द्राम 45 वर्ष निवासी पीपरटोला अनूपपुर, सुनील साहू पिता तेजी लाल साहू 42 वर्ष निवासी चंदन घाट डिंडोरी को मौके पर से तथा इनके अन्य साथी तेजी लाल पिता भोला प्रसाद साहू 60 साल निवासी चंदन घाट को 7 किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जा कर आरोपियों के विरुद्ध थाना गाड़ासरई में अपराध क्रमांक 123/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गाड़ासरई, उप निरी.अखलेश दहिया,स.उ.नि. संतोष उइके, केशव रावत ,प्रधान आरक्षक पप्पू सिंह श्याम , जुबेर अली ,चंद्र सिंह पट्टा आरक्षक प्रभाकर सिंह, के पी सिंह, संदीप साहू ,सतीश मिश्रा ,आदित्य शुक्ला रामनंदन सनोडिया,अनिल उइके की मुख्य भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज