scriptलोनली सीनियर सिटीजन्स का बायोडाटा तैयार करेगी पुलिस | Police will prepare biodata of Lonely Senior Citizens | Patrika News
डिंडोरी

लोनली सीनियर सिटीजन्स का बायोडाटा तैयार करेगी पुलिस

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिया निर्देशमहीने में एक बार वरिष्ठ नागरिकों का लेगी हालचाल लेगी, रखनी होगी अपडेटेड लिस्ट

डिंडोरीAug 13, 2020 / 06:20 pm

ayazuddin siddiqui

Police will prepare biodata of Lonely Senior Citizens

Police will prepare biodata of Lonely Senior Citizens

डिंडोरी. जिले की पुलिस अब एक नई पहल शुरू करने जा रही है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में अकेले रहकर जीवन बसर करने वाले सीनियर सिटीजन्स का बायोडाटा तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस आपराधिक घटनाओं की जांच के साथ ही महीने में कम से कम एक बार सीनियर सिटीजन्स का हालचाल जानेगी। थाना में उनकी अपडेटेड लिस्ट रखना भी अनिवार्य होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में प्रत्येक थाना क्षेत्र में अकेले निवास करने वाले वृद्धजनों का बायोडाटा तैयार कर बीट प्रभारी या बीट आरक्षक थाना रजिस्टर में एंट्री करेंगे।
वृद्धजनों की सहायता करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक थाना या चौकी प्रभारी ध्यान रखेंगे कि संबंधित थाना क्षेत्र में वृद्धजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी प्रभारी ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि वृद्धजन विषम परिस्थितियों में पुलिस से बेझिझक मदद ले सकें। सीनियर सिटीजन्स को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत कानूनी संरक्षण दिया जाएगा। जीवन-यापन करने और संपत्ति संरक्षण के लिए भी पुलिस सहयोगी बनेगी। इसमें वृद्धों की सुरक्षा व कानूनी मदद सहित सरकारी योजनाओं के लिए भी पुलिस सहायता प्रदान करेगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों को आमजन से सीधा संवाद कर परिवार द्वारा संपत्ति से बेदखल और वृद्धों को परेशान करने संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो