scriptसरस्वती विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को उत्तम बनाएंगे प्रधानाचार्य | Principal will improve the quality of education in Saraswati schools | Patrika News

सरस्वती विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को उत्तम बनाएंगे प्रधानाचार्य

locationडिंडोरीPublished: Dec 06, 2021 12:22:15 pm

Submitted by:

shubham singh

अभाविप की बजाग नगर की कार्यकारिणी घोषित

Principal will improve the quality of education in Saraswati schools

Principal will improve the quality of education in Saraswati schools

डिंडोरी. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में विद्या भारती महाकौशल प्रांत जबलपुर के निर्देशन में केशव शिक्षा समिति के प्रधानाचार्य का तीन दिवसीय विकास वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद राव, प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती महाकौशल प्रांत, अध्यक्ष अशोक अवधिया तिलक बाल कल्याण समिति डिंडोरी, विशिष्ट अतिथि इंदल पटेल प्रांत प्रमुख महाकौशल प्रांत केशव शिक्षा समिति, स्थानामूर्ति अखिल भारतीय संयोजक योग शिक्षा, शिवानंद सिन्हा सह प्रांत प्रमुख नगरी शिक्षा मचस्थ रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन कर पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय प्रधानाचार्य विकास वर्ग में इंदल पटेल के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में मंडला डिंडोरी बालाघाट एवं जबलपुर जिले के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के प्रस्तावना रूपरेखा एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती के द्वारा आयोजित प्रधानाचार्य विकास वर्ग में प्रधानाचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न ग्रामों में संचालित सरस्वती विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को उत्तम बनाएंगे एवं वर्तमान परिवेश में बालकों के सर्वांगीण विकास में किस प्रकार वृद्धि की जा सके, बालक के विकास के लिए विद्यालय समाज शिक्षक माता-पिता की क्या भूमिका होती है और क्या भूमिका होनी चाहिए, बालक का विकास इस प्रकार का हो कि वह अपने परिवार समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहायक बन सके। प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा किस प्रकार बेहतर की जा सके उस पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनंद राव ने कहा कि विद्यालय मंदिर होते हैं यहां पर बालक रूपी राम, कृष्ण, विवेकानंद सुभाष चंद्र बोस जैसे शिशु आते हैं। यह शिशुओं का मंदिर होता है और सभी को इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करना चाहिए। विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी ही समाज निर्माण में सहायक होते हैं और इन्हीं के द्वारा समाज का एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। हमें विद्यार्थियों को इस तरह तैयार करना होगा कि वह देश की बुराइयों को दूर कर सके देश के विकास में सहायक बने ना कि देश में बुराइयां उत्पन्न करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार रावत ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी एवं प्रशिक्षण के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में राम बहोरी पटेल विभाग समन्वयक मंडला, वीरेंद्र सिंह ठाकुर वनांचल सेवा न्यास विभाग समन्वय, देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी विभाग समन्वयक शहडोल, सोहन राजपूत जिला समन्वयक बालाघाट, मनीष गुप्ता जिला समन्वयक जबलपुर, त्रियुगी नारायण मिश्र सह प्रांत प्रमुख केशव शिक्षा समिति, वंशबहोर द्विवेदी जिला सचिव डिंडोरी, श्रीराम मूर्ति नगर कार्यवाह डिंडोरी, बेनी प्रसाद साहू जिला समन्वयक ग्राम भारती डिंडोरी, विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण सिंह, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास सहित समस्त प्रशिक्षणर्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ग्राम भारती जिला समन्वयक डिंडोरी के दिलीप नंदा द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो