scriptजल संरक्षण के कार्यों को दिया जाए प्राथमिकता | Priority should be given to water conservation works | Patrika News

जल संरक्षण के कार्यों को दिया जाए प्राथमिकता

locationडिंडोरीPublished: Oct 17, 2019 10:05:18 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

ग्राम पंचायत घोपतपुर में लगाई चौपाल, ग्रामीणों से पूंछी गई समस्याएं

Priority should be given to water conservation works

Priority should be given to water conservation works

डिंडोरी. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने ग्राम पंचायत घोपतपुर जनपद पंचायत बजाग में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा चलाये जा रहे हितग्राही मूलक योजनाओं और विकास कार्यां की भी समीक्षा की। ग्राम पंचायत में 52 निर्माण कार्य प्रारम्भ होना बताया गया। जिसमें 4 सीसी रोड निर्माण, 2 स्टॉप डेम, 4 पौधरोपण, 2 पुल-पुलिया निर्माण, एक तालाब गहरीकरण, 2 मेढबंधान तथा शेष अन्य कार्य बताया गया। कलेक्टर ने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में अधिक से अधिक विकास कार्य एवं हितग्राही मूलक कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों का पलायन न हो और गर्मी के मौसम में पेयजल संकट भी न रहे। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायत घोपतपुर में जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और खराब पड़े हैण्डपम्पों का दुरूस्तीकरण किया जाए। चौपाल कार्यक्रम में जनपद पंचायत बजाग अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, सीईओ जिला पंचायत एम. एल. वर्मा, एसडीएम डिंडोरी सत्यम कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो