समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न कार्यों की समीक्षा
डिंडोरी
Published: May 10, 2022 03:10:24 pm
डिंडोरी. कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा की। जिले में सीएम राईज स्कूल के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । कलेक्टर झा ने जिले के सभी ग्रामों में 3 किलोमीटर तक सड़क किनारे पौधरोपण के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने को कहा। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने एनआरएलएम के माध्यम से मुनगा पाउडर तैयार करने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुनगा और आम के वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा भी की। अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत स्टॉप डेम, तालाब निर्माण कार्यांे की समीक्षा की। अधिकारियों को लगातार निर्माण एवं मरम्मत कार्यां की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्य स्थलों में पेयजल और छाया के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में जल्द ही जल जीवन मिशन के कार्यां को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान, दुग्ध डेयरी, हेरीटेज मदिरा ईकाई, समाधान ऑनलाईन तथा टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें