477 का पंजीयन, 156 को मिला रोजगार
कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन

डिंडोरी. तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम डिंडोरी में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित तथा कन्यापूजन कर शुभारम्भ किया गया। रोजगार मेला में 477 आवेदकों का पंजीयन कराया गया। इसमें 288 का प्रारंभिक चयन तथा 156 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी महेश मण्डलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत डिंडोरी उपाध्यक्ष सुशील राय, जनपद पंचायत सदस्य महेश धूमकेती, अवधराज बिलैया, पवन शर्मा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार उपलब्ध होगा। युवा वर्ग रोजगार मेले का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकता है। प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले का लाभ प्रत्येक युवक एवं युवतियों को उठाना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में उपस्थित युवक-युवतियों और अधिकारी कर्मचारियों ने एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। कार्यक्रम में चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज