scriptRoad not built even after measurement, villagers deprived of basic fac | नाप जोख के बाद भी नहीं बनी सडक़, बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीण | Patrika News

नाप जोख के बाद भी नहीं बनी सडक़, बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

locationडिंडोरीPublished: Sep 02, 2023 01:15:49 pm

Submitted by:

shubham singh

ग्राम पंचायत सक्का के चित्ताटोला कचनारी का मामला

Road not built even after measurement, villagers deprived of basic facilities
Road not built even after measurement, villagers deprived of basic facilities

डिंडौरी/अमरपुर. जिले के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सडक़, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वह जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाते हैं, उन्हे आश्वासन भी मिलता है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसी ही स्थिति जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत सक्का के चित्ताटोला कचनारी का भी है। यहां लगभग 25-30 परिवार घर बनाकर रह रहे हैं। यहां के रहवासी सडक़, बिजली व पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं से अभी भी वंचित है। इसके चलते इन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य मार्ग तक नहीं बनी पक्की सडक़, हो रही परेशानी
बारिश के दिनों में कच्ची सडक़ में चलना दूभर हो जाता है। रात के अंधेरे में हर वक्त जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। जानकारी के अनुसार सडक़ को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी थी। इसके बाद सडक़ की नपाई ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच और उपयंत्री के द्वारा की गई। सडक़ निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई। इसके बाद अब तक सडक़ नहीं बन पाई है। सडक़ न बनने की वजह से ग्रामीण परेशान है। मुख्य मार्ग तक पक्की सडक़ के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग हैं कि मुख्य मार्ग से गांव तक सडक़ निर्माण कार्य कराया जाए जिससे ग्रामीणों को आवागमन जैसी मूलभूत सुविधा मिल सके। गांव तक विद्युत पोल गाड़ कर बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाए, जिससे कि उनके जीवन में भी उजाला हो सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.