scriptनाटक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश | Save the daughter from dramad | Patrika News

नाटक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

locationडिंडोरीPublished: Feb 18, 2020 04:50:14 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

patrika_news_1.jpg

बड़ी खबर

शहपुरा/बिछिया. एस जे मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिछिया व ज्ञान मन्दिर स्कूल का संयुक्त वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मा सरस्वती वंदना ओर स्वागत गीत की छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत देशभक्ति, करमा, आदिवासी लोक संस्कृति, सदाबहार, सुदामा चरित्र सहित नए नए गानों में नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने मनमोहक झांकी के साथ प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह, नशा मुक्ति को लेकर नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख अभिवावकों के पैर भी थिरकने लगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप ग्राम के हीरा लाल साहू जनपद सदस्य, दिलीप राय, गलदो बाई सरपंच, संजय राय , किसन नामदेव, सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रधानाचार्य रविशंकर, विष्णु दत्त चतुर्वेदी, हीरा लाल साहू तथा सरस्वती ज्ञान मंदिर बिछिया से प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर तथा समस्त स्टाफ एवं पिपरिया, डिंडोरी से भी संस्था प्रमुख व स्टाफ मौजूद रहा।
भाव विभोर हुए दर्शक
एस जे मेमोरियल पब्लिक स्कूल का कार्यक्रम सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में सरस्वती ज्ञान मंदिर बिछिया के छात्र-छात्राओं द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। छात्र दुर्गेश चौकस, आदित्य राय, ललित यादव, आदर्श यादव, सागर नामदेव, ओमप्रकाश यादव, अमित रैदास, अभिषेक नामदेव, करण मसराम, कृष्णा, प्रियांशु, नीरज, अमित के साथ सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्र शामिल थे। इन छात्र ने मंच पर देश भक्ति आर्मी मेन और भारत माता की झाकी के साथ शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को देख अतिथि सहित दर्शक भी भाव विभोर हो गए और उनके आखों से आंसू झलक पडे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो