डिंडोरी

शबरी जयंती: कार्यक्रम स्थल का मंत्री ने किया निरीक्षण, लगाई जाएगी प्रदर्शनी

 
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होगा शबरी माता जयंती

डिंडोरीFeb 19, 2020 / 04:14 pm

Rajkumar yadav

Shabri Jayanti: Minister inspects the venue, exhibition will be held

डिंडोरी. प्रदेश शासन के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम आदिम जाति कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग, मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडोरी में शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री 24 फरवरी को शबरी माता जयंती कार्यक्रम में डिंडोरी आएंगे। इस अवसर पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। मंत्री मरकाम आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी, जिला पंचायत सीईटो एम एल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीएम डिंडोरी कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री मरकाम ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में साफ. सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सभा स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल निर्माण, बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, शिलान्यास, के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम में मेडिकल टीम, एम्बुलेंस की व्यवस्थां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्वागत हेतु नृतक दल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दलों की व्यवस्था, शबरी माता का चित्र एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। हितग्राहियों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा। सभी विभागीय अधिकारी लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रस्तुत करें। मंत्री ने कहा कि शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
स्वागत की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
मुख्यमंत्री के डिंडोरी आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ बैठक कर स्वागत की तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री का आगमन माता शबरी जयंती के शुभ अवसर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक डॉक्टर नन्हे सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नित्यानंद कटारे, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रेवा पांडे, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक छावड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी अयोध्या प्रसाद बिलैया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, रितेश जैन, भीम अवधिया, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Home / Dindori / शबरी जयंती: कार्यक्रम स्थल का मंत्री ने किया निरीक्षण, लगाई जाएगी प्रदर्शनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.