scriptआस्था का केन्द्र है शारदा टेकरी, पहुंचते हैं हजारों भक्त | Sharda Tekri is the center of faith, thousands of devotees reach | Patrika News

आस्था का केन्द्र है शारदा टेकरी, पहुंचते हैं हजारों भक्त

locationडिंडोरीPublished: Oct 05, 2019 06:01:19 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पचास वर्ष पूर्व हुई थी मां शारदा की स्थापना

Sharda Tekri is the center of faith, thousands of devotees reach

आस्था का केन्द्र है शारदा टेकरी, पहुंचते हैं हजारों भक्त

शहपुरा. नगर से डिंडोरी रोड पर करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित शारदा टेकरी लोगो के लिए आस्था का केन्द्र है। यहां पर चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र के अवसर पर पूरा नगर व आसपास के लोग पूरी श्रद्धा के साथ आते है और अपनी अपनी मनोकामना मांगते है। मान्यता है कि वर्ष 1975 में नगर के व्यवसायी भगवान दास सोनी की गाय गर्भावस्था में थी घर नहीं लौटी। जिसे ढूंढते हुए भगवानदास सोनी टेकरी के जंगल में शीर्ष स्थान तक पहुंचे कोई खोज खबर ना मिलने पर पुन: सुबह चार बजे सुबह उसी स्थान पर गए और टेकरी के वर्तमान मुख्य मूर्ति स्थल पर गाय ने बच्चे बछड़े को जन्म दिया और उसे लेकर घर आ गए। रात्रि में उन्हें स्वप्न आया की माता की स्थापना उसी स्थान पर करें। उसी प्रेरणा से वह उस स्थान जो कि पूर्व से ही सिद्ध स्थान था पर मंदिर हेतु नींव खुदाई गई एवं 1979 में मंदिर तैयार किया गया। तबसे समय समय पर सार्वजनिक मदद से वर्तमान भव्य स्वरुप आस्था का केंद निर्मित हो सका। शारदा टेकरी के सचिव किशोर गुलवानी के अनुसार इस स्थान पर प्रतिवर्ष हजारो लोग आते है और लोगो की आस्था के कारण उनकी मनोकामना भी पूर्ण होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो