सड़क हादसे में छह लोग घायल, एक गंभीर
मेंहदवानी थाना अन्तर्गत अलग-अलग हुई दुर्घटना

मेंहदवानी. पुलिस थाना मेंहदवानी अन्तर्गत मंगलवार को अलग अलग घटी घटना में 2 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कन्हारी घाट में घटी जहां मजदूरों को ग्राम तेंदूडीह छोड़कर वापस लौटते समय ड्राइवर की लापरवाही से छोटा हाथी वाहन पलट गया। वाहन पलटने से उसमें सवार सिंधी पिता फूललसाय 28 वर्ष,गुलबसिया पति पहप 21 वर्ष, जनपद पिता लम्मन 12 वर्ष, जगदीश पिता नरबद 9 वर्ष तथा चमनियां 30 वर्ष घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर आपातकालीन वाहन 108 के पायलट रामकुमार साहू तथा ईएमटी गोविंद साहू मौके पर पहुंचकर घायलों को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदवानी में भर्ती कराया। दूसरी घटना ग्राम सरसी में लगभग 6 बजे घटी जहां मार्ग किनारे आग ताप रहे बुजुर्ग नारायण दास पिता छोटे दास उम्र लगभग 65 वर्ष को वाहन क्रमांक एमपी 51 एमजी 0934 के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। जिसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदवानी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय मंडला रेफर कर दिया। मेंहदवानी पुलिस ने मामला कायम कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
गड्ढे में गिरी बाइक
डिंडोरी समनापुर मार्ग पर स्थित ग्राम चटूआ के पास सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। बाइक पर सवार संजय मरकाम, राकेश सिंह निवासी मोहगांव की बाइक फिसल कर लगभग 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी और हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ट्रैफिक मित्र का शुभारंभ किया गया था। जिसमें धनंजय परमार निवासी मडियारास को ट्रैफिक मित्र बनाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता से लौट रहे धनंजय ने हादसे में घायल युवकों को सड़क किनारे पड़ा देखा। जिनकी देखभाल करने मौके पर कोई मौजूद नही था। उसने घायल का प्राथमिक इलाज किया और डायल 108 को तुरंत फोन लगाकर घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने मे मदद की। दुघर्टना में घायल हुए व्यक्ति के हाथ पैर एवं आंख में गंभीर चोट आई हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज