डिंडोरी

तेंदुए की चार खाल और 20 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ तस्करों का गिरोह पकड़ाया

16 आरोपियों को किया गिरफ्तार , दो नग चार पहिया और दो नग मोटर साइकिल भी जब्त

डिंडोरीFeb 16, 2021 / 07:19 pm

ayazuddin siddiqui

Smugglers gang caught with leopard skins and 20 kg pangolin scales

डिंडोरी. वन्यप्राणियों का बड़े स्तर पर शिकार कर अंगो की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्पेशल टास्क फोर्स की जबलपुर स्थित इकाईयोंं द्वारा कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 8 आरोपी डिंडोरी के भी शामिल है। टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 4 तेंदुए की खाल सहित 20 किलो पैंगोलिन की स्केल्स जब्त की गई है। मामले में संरक्षित वन्य जीवों के शिकार और तस्करी के आरोप में वन विभाग के राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने भाजपा नेता सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। जिनके कब्जे से 2 नग चार पहिया वाहन और दो मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एसटीएफ द्वारा कटनी, जबलपुर और डिंडोरी में बड़ी कार्रवाई कर जंगली जानवरों के शिकार, उनके अंगों की तस्करी और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार का पर्दाफाश किया है। मामले में उप वन संरक्षक रजनीश कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों से 20 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 तेंदुए की खाल बरामद की गई है। सभी आरोपियो पर तेंदुओं के अंगों को तंत्र विद्या के लिए विक्रय करने की बात का भी खुलासा हुआ है। जबलपुर एसटीएफ की कार्रवाई में डिंडोरी जिले के अमरपुर भाजपा नेता संजय जंघेला, कियोस्क संचालक कमल यादव और गेंदा सिंह गोंड सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में डिंडोरी के 8, उमरिया के 4, जबलपुर के 2 और कटनी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है। जिसके बाद आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। टीम इन आरोपियों को गिरफ्तार कर कई सुराग भी जुटाई है।
इनका कहना है
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।
मधू विराज, डीएफओ सामान्य वन मण्डल डिंडोरी

Home / Dindori / तेंदुए की चार खाल और 20 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ तस्करों का गिरोह पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.