scriptSon-in-law killed the father-in-law who went to settle the dispute bet | बेटी-दामाद के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए ससुर की दामाद ने कर दी हत्या | Patrika News

बेटी-दामाद के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए ससुर की दामाद ने कर दी हत्या

locationडिंडोरीPublished: Jul 10, 2023 12:11:52 pm

Submitted by:

shubham singh

थाना मेंहदवानी के ग्राम पड़रिया का मामला

Son-in-law killed the father-in-law who went to settle the dispute between daughter and son-in-law
Son-in-law killed the father-in-law who went to settle the dispute between daughter and son-in-law

डिंडोरी/मेंहदवानी. ग्राम पड़रिया में एक युवक ने अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। घटना की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा करते हुए शव परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि भद्दे लाल पिता घम्मी लाला मरावी 60 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया को दामाद दयाराम धुर्वे ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आए रामनाथ व फूला बाई के सिर में भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी दयाराम धुर्वे पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। पत्नी वापस नहीं आ रही थी तो पति ने मोबाइल मांगा, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख परिजन समझाने लगे और बीच बचाव करने लगे। गुस्से में आरोपी ने डंडे से मारपीट करने लगा इसी दौरान सिर में गंभीर चोट आने से ससुर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच करते हुए परिजनों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। पुलिस देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होने बताया कि पति पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो रहा था, बीच बचाव करने आए ससुर को गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.