scriptपहले दिन दक्षिण व मध्य क्षेत्र ने मारी बाजी | South and Central Areas On The First Day | Patrika News

पहले दिन दक्षिण व मध्य क्षेत्र ने मारी बाजी

locationडिंडोरीPublished: Oct 10, 2018 05:09:14 pm

Submitted by:

shivmangal singh

विभागीय शालेय राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

South and Central Areas On The First Day

South and Central Areas On The First Day

शहपुरा। जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित विभागीय शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट टेनिस बॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक बालिका वर्ग का शुभारंभ स्थानीय वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा में नव आगंतुक सहायक आयुक्त नरोत्तम सिंह वरकड़े के निर्देशन एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी पीएस राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया। सहायक आयुक्त एन एस वरकड़े ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ी भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं व्यवस्था में लगी टीम को सुव्यवस्थित संचालन के लिए मार्गदर्शित किया स्वयं बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी कर मैदान में बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। बच्चों एवं उपस्थित पीटीआई ने तालियों से अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के चार क्षेत्र जिसमें दक्षिण क्षेत्र के जिला मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, पश्चिम क्षेत्र रतलाम, झाबुआ, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, मध्य क्षेत्र बेतूल, खंडवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, पूर्वक्षेत्र सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सिंगरौली जिले के 140 खिलाड़ी कोच मैनेजर सम्मिलित हुए बालक वर्ग का रोचक मुकाबला दक्षिण क्षेत्र वर्सेस पश्चिम क्षेत्र के बीच रहा जिसमें दक्षिण क्षेत्र ने 41 रनों से जीत हासिल की वहीं पूर्व और मध्य क्षेत्र के मुकाबले में मध्य क्षेत्र में जीत हासिल की। अगले दिवस बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के सफल संचालन में एन एस वरकड़े सहायक आयुक्त, संदीप सोनी प्रभारी प्राचार्य, पीएस राजपूत जिला क्रीड़ा अधिकारी, डीके श्रीवास्तव, डीके व्यवहार, आर एस गुरुदेव प्रधानाध्यापक, अश्विनी कुमार साहू जनशिक्षक, के के अग्रवाल बीएसी, संतोष पटेल पीटीआई, शेरमेल खलखो, जागेश्वर नंदा नवीन खरगाल, परवेज खान, सुधीर अवधिया, प्रशांत वासल, अनिल लोधी, प्रदीप हनवत उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया। मध्य प्रदेश के 4 क्षेत्र की टीम में पश्चिम क्षेत्र से सुरेश माथुर जनरल मैनेजर कोच मध्य क्षेत्र से इमरान खान कुरुक्षेत्र से मिथिलेश मिश्रा दक्षिण क्षेत्र से परवेज खान अनिल लोधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन में कमेंट्री आर एस गुरुदेव द्वारा की गई। बच्चों एवं उपस्थित पीटीआई ने तालियों से अभिनंदन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो