डिंडोरी

कनेरी गांव में स्थापित होगी वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा

विधायक व पूर्व मंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

डिंडोरीFeb 18, 2020 / 10:27 pm

Rajkumar yadav

Statue of Veerangana Rani Durgavati to be installed in Kaneri village

मेंहदवानी. विकास खंड मेंहदवानी के ग्राम कनेरी चौराहा में वीरांगना रानी दुर्गावती की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मंडला विधायक व पूर्व मंत्री देवसिंह सैयाम, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, जिला सदस्य इंद्रावती धुर्वे, समाजसेवी अमान सिंह पोर्ते, समाजसेवी राजाबली मरावी, गोंड़वाना धर्माचार्य मनोहर सिंह मरकाम की गरिमामयी उपस्थिति में स्थल का भूमिपूजन किया गया। वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम कछारी के नर्तक दल के द्वारा पारंपरिक शैला नृत्य से किया गया। गोंड़वाना सम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा दी जा रही है। वहीं वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री देवसिंह सैयाम के द्वारा 1 लाख रुपये सहयोग राशि प्रदान की गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे द्वारा चबूतरा निर्माण के लिए 52 हजार रुपये प्रदान किया गया। भूमिपूजन कायक्रम में शंभुसिंह वरकड़े सरपंच कुटरई, फूलचंद कुर्राम सरपंच कनेरी, फूलसिंह मरावी सरपंच फुलवाही, हिरदैंया सिंह परस्ते सरपंच सारंगपुर, प्रीतमसिंह सरपंच बिलगढ़ा, दलसिंह परस्ते सरपंच भानपुर, अम्मा बाई सरपंच पिपरिया, गुलबसिया बाई सरपंच मनेरी, गोपाल सिंह तेकाम सरपंच जैतपुरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बद्री साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, सभी 9 पंचायतों के मुकद्दम, गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.