scriptकीचड़ व दलदल से स्कूल जाते हैं विद्यार्थी | Students from school to mud and mud | Patrika News

कीचड़ व दलदल से स्कूल जाते हैं विद्यार्थी

locationडिंडोरीPublished: Jul 24, 2018 05:46:30 pm

Submitted by:

shivmangal singh

करंजिया से बुटियाटोला मार्ग हुआ जर्जर
 

Students from school to mud and mud

Students from school to mud and mud

करंजिया। ग्राम बुटियाटोला एवं चंदुवानटोला के स्कूली बच्चों को पढऩे के लिए पैदल कीचड़ भरे मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया आते है। करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की बरसात होते ही यहां ग्रामीणों की समस्या बढ जाती है। मार्ग पूरी तरह से कीचड़ व दलदल में तब्दील हो जाता है। जो स्कूली बच्चे स्कूल जाते है। वह कई बार बारिश होने के दौरान नहीं जा पाते पूरे मार्ग मे पानी भर जाता है। इस प्रकार ब्लाक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत करंजिया से चंदुवानटोला, बुटियाटोला को जोडऩे वाली सड़क जर्जर अवस्था मे पहुंच गई है। ग्रामीणों के लिए यह मुख्य रास्ता है। यह मार्ग पीडब्लूडी विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन आज तक इस मार्ग का निर्माण नही कराया गया है। जगह-जगह सड़क मे गड्ढे हो गये हैं। जमा कीचड़ दलदल का रूप ले रहे है। सड़कों पर गिट्टी निकली हुई है। जिससे राहगीरों को सड़क से आवाजाही करना कठिन हो गया है। यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है, पर अनदेखी के कारण दुर्दशा का शिकार हो चली है। यदि सड़क का सुधार व नव निर्माण न हुआ तो आवागमन कभी भी ठप हो सकता है। ग्राम चंदुवानटोला व बुटियाटोला के लोग इसी मार्ग रास्ते से करंजिया जनपद कार्यालय मुख्यालय कामकाज के लिए और व्यापार करने आते है । गांव के स्कूली छात्र-छात्राएं और किसान, मजदूर इसी रास्ते का उपयोग करते है। सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत करंजिया के सरपंच-सचिव से कई बार की, परन्तु आज तक नए सिरे से निर्माण नही हो सका। वर्तमान में सड़क की हालत बिगड़ती चली जा रही है। बरसात में पूरी सड़क के आस पास खेतों की मिट्टी भर गई है, जो बारिश होने पर कीचड़ का रूप ले लेती है। जिससे लोगो का चलना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है।
यह सड़क पीडब्लूडी के अंतर्गत आती है, मेरे द्वारा कई बार रोड निर्माण के लिए विभाग से शिकायत की गई है।
राजेन्द्र तेकाम, सरपंच, ग्राम पंचायत करंजिया

ट्रेंडिंग वीडियो