डिंडोरी

मारुती वैन से की जा रही थी गांजा की सप्लाई

२० किलो गांजा के साथ तीन आरोपी पकड़ाए

डिंडोरीMay 25, 2019 / 10:28 pm

Rajkumar yadav

Supply of Hemp was being done from Maruti van

डिंडोरी/गाडासरई। जिले में मादक पदार्थों का व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के भरसक प्रयास के बाद भी तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त एवं परिवहन बेखौफ किया जा रहा है। थाना प्रभारी गाड़ासरई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की मारुति वैन में तीन लोग मादक पदार्थ गांजा लेकर डिंडोरी की तरफ जा रहे हैं। थाना प्रभारी गाड़ासरई ने मामले की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी को दी व उचित निर्देशन प्राप्त कर थाना स्टाफ के साथ अमरकंटक रोड पर ग्राम मोहतरा के पास नाकाबंदी कर सफेद रंग की मारुति वैन क्रमांक एमपी 52 बीए 0430 को रोक कर तलाशी ली गई। वाहन में 3 लोग सवार मिले जिनकी तलाशी लेने पर बोरी में 4 पैकेट प्लास्टिक की पन्नी जिसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस के अनुसार चारों पन्नियों में लगभग 20 किलोग्राम गांजा था। जिसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख रू है। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 13 हजार रू. तथा आरोपियों के पास से नगद 3 हजार 800 रुपए एवं एक मारुति वैन लगभग चार लाख रू कीमत की जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में आशीष साहू पिता चोखे लाल उम्र 32 साल निवासी चंदन घाट, मुरारी उर्फ डोम लाल साहू पिता कलका साहू उम्र 61 साल निवासी मोहतरा, नोखे लाल साहू पिता भोला प्रसाद साहू उम्र 50 साल निवासी चंदन घाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है । मादक पदार्थों की धरपकड़ में उप निरीक्षक अखिलेश दाहिया ,सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, सहायक उपनिरीक्षक के पी रावत, प्रधान आरक्षक जुबेर अली, आरक्षक आदित्य शुक्ला, संदीप साहू, प्रभाकर सिंह ,राघवेंद्र मरावी महिला आरक्षक रविता एवं अनिल उइके की भूमिका महत्वपूर्ण रही। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एवं अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।

Home / Dindori / मारुती वैन से की जा रही थी गांजा की सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.