गांव जाने निकली नाबालिग गायब, मच गई सनसनी
रिश्तेदारों के यहां रहकर कर रही थी पढ़ाई

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत नगर के एक स्कूल में रिश्तेदारों के यहां रहकर पढाई कर रही नाबालिग गांव जाने कह कर निकली लेकिन दोबारा वापस नही लौटी। इससे गांव में सनसनी मच गई। घटना के बाद जिसके रिश्तेदारों ने माता पिता को सूचना दी। माता पिता समेत रिश्तेदारों ने नाबालिग युवती की तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नही चला। जिसके बाद पिता ने कोतवाली पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई है। बारहवी कक्षा में पढऩे वाली युवती 18 फरवरी को 10.30 बजे अपने गृह ग्राम जाने निकली थी। पिता ने संदेह जाहिर किया है कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहीं ले जाया गया है।
पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
कोतवाली थानांर्गत नगर के एक वार्ड की महिला ने पति के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि लगभग 18 वर्ष से रामकुमार यादव उसे पत्नी बनाकर रखा है। उनके दाम्पत्य में 16 वर्ष का पुत्र और 13 वर्ष की बेटी है। पति प्राईवेट वाहन चलाता है और कभी कभार घर आता है लेकिन भरण पोषण के लिये न ही राशि देता है और न ही उनका ख्याल रखता है बल्कि परेशान करता है। महिला ने आरोप लगाया कि उसे और बच्चों को छोडऩे की धमकी देता है साथ ही वह महिला से उसकी पत्नी होने का सबूत मांगता है। महिला अपने पति से तंग है और बच्चों की परिवरिश करने में भी परेशानी आने की बात कह रही है। शिकायत करते हुये पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज