डिंडोरीPublished: Jul 21, 2023 05:20:29 pm
shubham singh
विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने किया हाईवे जाम
डिंडौरी. जिले के शहपुरा नगर में गुरुवार को भारी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। मां शारदा टेकरी के मुख्य गेट पर स्थापित प्रतिमा से छेड़छाड़ को लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए हाईवे जाम कर दिया। दरअसल मां शारदा टेकरी मंदिर के मुख्य द्वार के कुछ दूरी पर टपरिया बनाकर रह रहे गणेश झारिया ने शहपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 17 जुलाई की शाम दो युवक जिसमें एक वनरक्षक भी शामिल हैं, के द्वारा मुख्य द्वार के किनारे स्थापित प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर आहत पहुंचाने के मकसद से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शहपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वनरक्षक सहित एक अन्य आरोपी को धारा 295, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
शहपुरा नगर रहा बंद, घेरा पुलिस थाना
घटना के विरोध में समस्त व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए जिससे पूरा शहपुरा नगर बंद रहा। भारी संख्या में संगठन सडक़ पर उतर आए। आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस थाना घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए जबलपुर अमरकंटक हाईवे मार्ग जाम कर दिया।
सडक़ जाम होते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
शहपुरा नगर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एवं सडक़ जाम होते ही मौके पर एसडीएम काजल जावला, एसडीओपी मुकेश आविंद्रा मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाते रहे। हिन्दू संगठनों की मांग थी कि आरोपी युवकों के ऊपर राष्ट्रद्रोह की धारा एनएसए लगाया जाए एवं आरोपियों का घर तोडऩे की कार्यवाही की जाए।