scriptशिक्षा के साथ समाजसेवा है एनएसएस का उद्देश्य | The aim of NSS is social service with education | Patrika News

शिक्षा के साथ समाजसेवा है एनएसएस का उद्देश्य

locationडिंडोरीPublished: Feb 28, 2020 10:30:35 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

कोहका में एनएसएस शिविर का समापन

The aim of NSS is social service with education

The aim of NSS is social service with education

डिंडोरी. शासकीय चन्द्रविजय अग्रणी महाविद्यालय डिंडोरी की एनएसएस का 07 दिसवीय शिविर कोहका में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारी, ग्रामीणजन एवं सरपंच का एनएसएस बैच लगाकर स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. एस के बर्मन ने कहा एनएसएस का उद्देश्य शिक्षा के साथ समाजसेवा और समाजसेवा के साथ शिक्षा है। जिसमें 22 फरवरी से 28 फरवरी तक ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा मतदाता जागरूकता का संदेश एनएसएस के छात्रों ने दिया। ग्रामीण जन इस संदेश से प्रेरणा लेकर जागरूक हों। वहीं सरपंच शांता पूषाम ने जल स्त्रोतों के रखरवाव पर प्रकाश डालते हुए ग्रामवायिों से नलों से अनावश्यक पानी न बहाने की बात कही। अंत में प्राथमिक शाला के बच्चों को पेन बॉंटकर अच्छे से पढऩे की सीख दी। राजेन्द्र परस्ते ने अपने विचार रखते हुए एनएसएस द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए नशा से दूर रहने, गॉंव में स्वच्छता, समरसता बनाये रखने की बात कही तथा एनएसएस के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.सी. उइके ने शिविर में ग्रामवासियों एवं प्राथमिक शाला कोहका के प्रधानपाठक के द्वारा किये गये सहयोग के प्रति अभार जताते हुए ऑगनवाड़ी केन्द्र परिसर में लगे पेड पौधों को बचाये रखने हेतु ऑगनवाड़ी कार्यकर्तां से कहा। समापन कार्यक्रम में शासकीय चन्द्रविजय अग्रणी महाविद्यालय डिंडोरी से डॉ. एएस उद्दे, कोहका के प्रधान पाठक सीएस बिलागर, शिक्षिका रश्मि मरावी, राजेन्द्र परस्ते, सोनवती परस्ते तथा एनएसएस के स्वयं सेवक छात्र, ग्रामीणजन व जनशिक्षक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो