scriptहेलमेट पहनकर शिवजी की बारात में शामिल हुए बाराती | The baraati attended the procession of Shivji wearing a helmet | Patrika News

हेलमेट पहनकर शिवजी की बारात में शामिल हुए बाराती

locationडिंडोरीPublished: Feb 23, 2020 04:06:34 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

अनोखे अंदाज में निकली शिव जी की बारात जगह-जगह हुआ स्वागत, सजाई गई जीवंत झांकी

The baraati attended the procession of Shivji wearing a helmet

The baraati attended the procession of Shivji wearing a helmet

शहपुरा. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में शिव जी की बारात वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम शहपुरा से पूजन अर्चना के बाद निकालकर नगर भ्रमण किया गया। इसके बाद ग्राम करोंदी एवं बरगांव में बारात पहुंची।
जिस पर ग्रामीण जनों ने स्वागत किया। इस बारात में शिव जी की जीवंत झाकी के साथ नंदी एवं रक्षक भी उपस्थित रहे। बारात में सभी बारातीगण मोटर साइकिल में सवार होकर हेलमेट पहनकर बारात में शामिल हुई और समाज को जागरूक करने की दिशा में हेलमेट का सभी प्रयोग करें इस दिशा में बीच बीच में सभी को संदेश भी दिया गया। बारात का समापन जनजाति कल्याण केन्द्र में स्थित मध्वेश्वर बड़ा देव की पूजन करके किया गया। इसके बाद सभी बाराती घर के लिए निकले। इस वाहन रैली में समिति के संरक्षक किशोर गुलवानी, डॉ स्वेता जैन, दयाराम साहू, अनीश साहू, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, सचिव अधिवक्ता निर्मल साहू, सह सचिव खेमलाल साहू, युवा प्रभारी टेकचंद साहू, चिकित्सा प्रभारी डॉ सनद साहू, व्यवस्था प्रभारी सुरेन्द्र साहू, खंड प्रभारी दिलीप झरिया, शिक्षक जीवन लता, दिलीप झरिया, कृष्ण कुमार साहू, शिवम, रोहित, रत्नेश, बद्री यादव, सुरेन्द्र साहू, मथुरा प्रसाद, मयंक एवं आदि सदस्यगण उपस्थित रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो