scriptसीइओ ने कहा- कोई भी श्रमिक बिना मास्क के न करे काम | The CEO said - no workers should work without masks | Patrika News

सीइओ ने कहा- कोई भी श्रमिक बिना मास्क के न करे काम

locationडिंडोरीPublished: Apr 29, 2021 06:46:32 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण

The CEO said - no workers should work without masks

The CEO said – no workers should work without masks

डिंडोरी. कोरोना संक्रमण के चलते लगातार लोगों के रोजगार छिन रहे हैं। ग्रामीण अंचलो में निवास करने वाले श्रमिक वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उनके हाथो से रोजगार छिन रहा है। ऐसे में प्रशासन उन्हे मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है। मनरेगा के तहत अलग-अलग कामो के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार दिलाया जा रहा है। मजदूरों को समय पर रोजगार मिल रहा है कि नहीं कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही तो नहेंी बरती जा रही है। इसे लेकर अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत मेहदवानी की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पायली एवं खरगवारा में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान श्रमिकों से बात की और कोविड.19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दो गज की दूरी पर रह कर कार्य करने एवं हर दो घंटे में साबुन से हाथ धोने को कहा। सीईओ ने जनपद पंचायत मेहदवानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश कुमार पांडे को निर्देश दिए कि सभी कार्यों में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। कोई भी श्रमिक बिना मास्क के कार्य न करें। कार्य पर आने वाले सभी श्रमिकों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराए जाएं। सीईओ ने ग्राम पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया और आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से चर्चा की । उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों एवं ग्रामीणों से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो