scriptविजयी प्रतिभागियों को समिति ने किया पुरस्कृत | The committee awarded the winning participants | Patrika News
डिंडोरी

विजयी प्रतिभागियों को समिति ने किया पुरस्कृत

सिद्धि विनायक ग्राम विकास समिति ने किया नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन

डिंडोरीOct 11, 2019 / 10:52 pm

Rajkumar yadav

The committee awarded the winning participants

The committee awarded the winning participants

डिंडोरी. श्री सिद्धिविनायक ग्राम विकास समिति का नवरात्र महोत्सव नृत्य कला प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, शंभू प्रसाद साहू एवं सतीश शर्मा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आर पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र डिंडोरी , अखिलेश दहिया थाना प्रभारी, बैजनाथ साहू, पुरन लाल साहू, एस परस्ते, सुधीर साहू, गोमती साहू, आरती सोनी, बृंदा परस्ते, एस आर यादव, कमल सोनवानी, अजय साहू, विजय साहू, श्याम लाल दहिया, गणेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिसमें ग्रुप से संयुक्त रूप से यामिनी मरकाम, रिया , दुर्गा जैसवाल, सुनील मार्को तीनों प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान परं भी संयुक्त रूप से नीलू सोनवानी, पुष्प लता मरकाम, ममता पासी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर शुभांशी बघेल रही। वहीं ग्रुप 20 से सागर एवं परी धुर्वे प्रथम स्थान पर रहे लक्ष्मी परस्ते एवं बेबो साहू द्वितीय स्थान पर रहे लक्ष्मी परस्ते तीसरे स्थान पर रहे । श्रेष्ठ गायक केशव साहू एवं यशवंत लोरिया की विशेष प्रस्तुति रही। जिया साहू विशेष दर्शक चंद्रकांत टांडिया प्रथम इनाम की राशि 10000 रुपए नगद से बढ़ाकर 14000 बांटे गए। ज्योति नाम की राशि 7000 से बढ़ाकर 10000 प्रदान की गई। वहीं करती नाम की राशि 4000 से बढ़ाकर 7000 बांटे गए। सभी को पुरस्कार बांटे गए साथ में शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांत्वना पुरस्कार के रूप में चांदी के सिक्केे होम थिएटर एवं इनाम वितरित किए गए। इन प्रतिभागियों को अंक देने के लिए निर्णयाको की भूमिका में श्याम जी ताम्रकार, पंकज भीमगे, अजय बैरागी, पिंटू पटेल एवं विशेष सहयोगी अभिलाषा चौरसिया, सुरेंद्र राय बिछिया रहे। सफल कार्यक्रम का आयोजन सिद्धिविनायक ग्राम विकास समिति के द्वारा किया गया। जिसके अध्यक्ष मुकेश राज, उपाध्यक्ष कृष्ण कांत साहू, सचिव क्षितिज परस्ते , कोषाध्यक्ष मनीष साह,ू संजय कुमार साहू, मधुसूदन सारीवान, ओम उपाध्याय, अभिषेक साहू, राहुल दुबे, सचिन महोबिया, विक्की बाबू, अंचल साहू, रिंकू साहू, सुकुलपुरा से मधु उपाध्याय विशेष सीन सीनरी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत साहू एवं मुकेश राज के द्वारा किया गया एवं समिति के द्वारा 2020 के लिए अपने नए अध्यक्ष का चुनाव एवं घोषणा की गई। जिसमें क्षितिज परस्ते को अध्यक्ष चुना गया।

Home / Dindori / विजयी प्रतिभागियों को समिति ने किया पुरस्कृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो