script…और अचानक धंस गई जमीन | ... And suddenly the land subsidence | Patrika News

…और अचानक धंस गई जमीन

locationडिंडोरीPublished: Aug 10, 2016 12:30:00 am

रासीसर गांव में बना 60 फीट गहरा गड्ढा, ग्रामीण चिंतित

Delve deeper

Delve deeper

रासीसर गांव के पुरोहितान बास में मंगलवार शाम अचानक जमीन धंस गई और करीब 60 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल है।

 रासीसर गांव की राजकीय विद्यालय पुरोहितान बास व बंद सरकारी कुएं के पास चौक में मंगलवार शाम आई बरसात के बाद गहरा गड्ढा बन गया जो बढ़ता ही जा रहा है।
 गांव के पूर्व सरपंच हरिराम सिगड़, भेरूलाल मंडा, राधाकिशन ब्राह्मण, उपसरपंच राजू सहित ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को बरसात होने के बाद शाम सात बजे के लगभग अचानक पुरोहितान स्कूल के आगे बने चौक में गड्ढा बन गया। जो देर रात तक बड़ा और गहरा हो गया। 
ग्रामीणों के अनुसार यह लगभग 60-65 फीट गहरा हो गया है। इससे करीब 20-25 फीट की दूरी पर मकान बने हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि दस दिन पहले भी छोटे छोटे गड्ढे पड़े थे। 
पिछले साल भी एक छोटा गड्ढा बन गया था जिसे मिट्टी से पाट दिया गया था। इस बार पहली बार इतना बड़ा और गहरा गड्ढा पड़ा है जिससे लोग नजदीक जाने से डर रहे हैं।
छह महीने पहले गोडू में बने थे गड्ढ़े

करीब छह महीने पहले बज्जू क्षेत्र के गोडू गांव में भी इसी तरह कई गड्ढे बन गए थे। पुरातत्व विभाग की टीम जांच करने भी गई थी लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। हालांकि गड्ढे किसी बंद किए हुए पुराने कुएं से बनने की आशंका भी जताई जा रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो