Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ माह से स्कूल से नदारद है प्रधान पाठक, 6वीं व 7वीं की पढ़ाई ठप्प

कार्रवाई कराने से कतरा रहे जिम्मेदार अधिकारीडिंडौरी. जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक शाला मोहगांव सिधौली के प्रधान पाठक विगत आठ महीने से नदारत हैं। बतया गया है कि प्रधान पाठक अपे्रल से स्कूल नहीं आ रहे हैं। शाला से उनकी अनुपस्थिति भी भेजी जा रही है ऐसी स्थिति में अध्यापन कार्य प्रभावित हो […]

less than 1 minute read
Google source verification

कार्रवाई कराने से कतरा रहे जिम्मेदार अधिकारी
डिंडौरी. जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक शाला मोहगांव सिधौली के प्रधान पाठक विगत आठ महीने से नदारत हैं। बतया गया है कि प्रधान पाठक अपे्रल से स्कूल नहीं आ रहे हैं। शाला से उनकी अनुपस्थिति भी भेजी जा रही है ऐसी स्थिति में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। आधा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है और स्कूल में अध्यनरत कक्षा छठवीं में सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा सातवीं में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई ही नहीं हो पाई है। जिम्मेदार अधिकारी भी अनुपस्थित शिक्षिक पर कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं। शासन स्तर से स्कूल को पूर्ण सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बाद भी स्कूल में बने शौचालय गंदगी से पटा पड़ा है। क्षेत्र में ऐस कई स्कूल है जहां महीनों से शिक्षक अनुपस्थित है, जिनकी मॉनीटरिंग करने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि शैक्षणिक व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रहा है।
इनका कहना है
मेरी जानकारी के अुनसार शिक्षक मेडिकल अवकाश पर हैं, कब से हैं इसकी जानकारी ऑफिस पहुंंचकर ही बता पाउंगा।
यशवंत कुमार मरावी, संकुल प्राचार्य सिंधौली मोहगांव