scriptधूमधाम से निकाला गया माता महाकाली का विसर्जन चल समारोह | The immersion ceremony of Mata Mahakali removed with great pomp | Patrika News

धूमधाम से निकाला गया माता महाकाली का विसर्जन चल समारोह

locationडिंडोरीPublished: Oct 14, 2019 10:18:48 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

महाराष्ट्र के गोंदिया के बैंड की प्रस्तुति

The immersion ceremony of Mata Mahakali removed with great pomp

The immersion ceremony of Mata Mahakali removed with great pomp

डिंडोरी। जिले के शहपुरा तहसील में महाकाली महोत्सव समिति महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह बड़े ही धूमधाम से निकाला। जिसमें महाराष्ट्र के गोंदिया के बैंड की प्रस्तुति के साथ महाकाली का स्वागत किया गया और बैंड की धुन पर लोग जमकर थिरके। शहपुरा के शारदा चौक में विराजित होने वाली माता महाकाली की प्रतिमा नवरात्रि में स्थापित की गई थी। जिसका शरद पूर्णिमा के दिन विसर्जन चल समारोह निकाला गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग पहुंचे। विगत कई वर्षों से यहां माई महाकाली महोत्सव समिति शारदा चौक द्वारा महाकाली का विसर्जन चल समारोह बड़े धूमधाम निकाला जाता है। चल समारोह शारदा चौक से ब्लाक ऑफिस होते हुए नगर भ्रमण कराया गया । प्रतिमा का जल में विसर्जन मां नर्मदा तट मालपुर में किया गया।
शरद पूर्णिमा को हुआ मां काली का विसर्जन
मेंहदवानी. सिद्ध तपोभूमि रजगढ़ी टेकरी सारसडोली में विराजी मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शरद पूर्णिमा के दिन चल समारोह के बाद धूमधाम से मां नर्मदा तट कोसमघाट में किया गया। इससे पहले चल समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु बैंड बाजे की धुन पर झूमते नाचते गाते सारसडोली के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां नर्मदा तट पहुंचे जहां पूजन अर्चन कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
शरद पूर्णिमा पर प्रसाद वितरण
डिंडौरी. अमृत वर्षा का पर्व शरद पूर्णिमा पर सामाजिक संस्था नर्मदा समृद्धि जिला समिति बस स्टैंड द्वारा प्रसाद वितरण बस स्टैंड के पास किया गया। मां दुर्गा वा रेवा घाट पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद दूध का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान समिति के अध्यक्ष राम वैश्य सहित मोनू , नंदकिशोर वैश्य, राजा नामदेव, विकास सोनी, दुर्गेश बर्मन, मोहित बर्मन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो