scriptअधिकारी ने कहा मौजूद है उर्वरको का भण्डार, समितियों ने कर दिया इंकार | The official said that the reserves of fertilizers, the committees ref | Patrika News

अधिकारी ने कहा मौजूद है उर्वरको का भण्डार, समितियों ने कर दिया इंकार

locationडिंडोरीPublished: Jul 05, 2019 10:49:49 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

सामान्य सभा की बैठक में उछला डाटा एण्ट्री भर्ती का मामलाशिक्षा विभाग द्वारा जिले की ७ हाई स्कूलों का हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन का रखा गया प्रस्ताव

The official said that the reserves of fertilizers, the committees ref

The official said that the reserves of fertilizers, the committees ref

डिंडोरी. जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में श््राहपुरा विधायक भूपेन्द्र मरावी, उपाध्यक्ष गंगा सिंह पट्टा, उमेश खाण्डे, सुमंत्रा उइके, गणेश दास सोनवानी, उषा ठाकुर, कृष्णा उरैती सहित, जनपद पंचायत अध्यक्ष देववती वालरे, रंजीता परस्ते, रूदेश परस्ते, मल्ली बाई, मनका सिंह मौजूद रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार यादव और विभिन्न विभागों के प्रमुख व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सामान्य सभा की बैठक के एजेण्डानुसार जिले में खाद बीज एवं यूरिया की उपलब्धता के संबंध में चर्चा हुई। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरकों का भण्डारण किया गया है। जिस पर जिला पंचायत सदस्यों ने समितियों से फोन पर चर्चा की और पाया गया समितियों तक उर्वरक नहीं पहुंचा है, साथ ही समितियों में दर सूची नहीं लगाई गई है। जिन समितियों में उर्वरक पहुंचा है वहां पर प्रिंट रेट से अधिक पर उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा है पूरे मसले पर सदस्यों ने आपत्ति जाहिर करते हुये सुधार के निर्देश दिये। सामान्य सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि खरगहना में जुलाई माह में वृक्षारोपण का कार्य किया जावेगा। इसके साथ ही जिले में तालाबों का सौंदर्यीकरण गहरीकरण का कार्य भी किया जावेगा। बस्ती विकास के कार्यों के प्रस्ताव की प्रति मांगे जाने पर सहायक आयुक्त ने असमर्थता जताई जिस पर बैठक के दौरान प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत परिसर में निर्मित दुकानों की टेण्डर प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, जनपद पंचायत डिंडोरी के अधूरे भवन को भी 30 जुलाई तक की समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये। डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 7 स्कूलों को हाई स्कूल से हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन के प्रस्ताव दिये गए। जिसमें शा. हाई स्कूल धुर्रा, शा. हाई स्कूल खुडिया, शा. हाई स्कूल भलापुरी, शा. हाई स्कूल किवटी नवीन, शा. हाई स्कूल कस्तूरी पिपरिया, शा. हाई स्कूल मोहतरा व शा. हाई स्कूल कुकर्रामठ के नाम पारित किये गये। जिले में आदिवासी विकास विभाग में डाटा एंण्ट्री भर्ती मसला भी बैठक में उठाया गया। जिसमें सदस्यों द्वारा भर्ती किये गये डाटा एण्ट्री आपरेटरों को तत्काल हटाये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। इस संबंध में सदस्यों द्वारा कुछ नाम भी बताये गये। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के अस्पताल को 300 बिस्तर का किये जाने एवं शहपुरा अस्पताल को 50 बिस्तर का बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री आर जी श्रीवास्तव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जिले में सचिवों के स्थानांतरण को लेकर सवाल खड़े किए। यहां पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर की कार्यप्रणाली पर भी उंगलियां उठाई गई। कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा सचिव सरपंचों से गलत मांग की जाती है न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में भी तिथि नहीं दी जाती है जो आपत्ति जनक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो