scriptग्रामीणों की समस्या का निराकरण गांव में ही होगा | The problem of villagers will be solved in the village itself | Patrika News

ग्रामीणों की समस्या का निराकरण गांव में ही होगा

locationडिंडोरीPublished: Sep 19, 2019 10:25:52 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

ग्राम पचंायत नेवसा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

The problem of villagers will be solved in the village itself

The problem of villagers will be solved in the village itself

डिंडोरी. आपकी सरकार आपके द्वार मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहियों को गांव में जाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और उनकी समस्याओं का निराकरण गांव में ही किया जायेगा। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी गांव में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। प्रदेश शासन के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ग्राम पंचायत नेवसा जनपद पंचायत डिंडोरी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, वनसरंक्षक मधु वी. राज, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, राधेलाल नागवंशी, भूपत कांसिया सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री मरकाम ने कहा कि छोटा गुफा में विकास कार्य किये जायेंगे। श्रद्धालुओं को वहां जाने के लिए 10 लाख रूपए की लागत से सडक निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसी प्रकार से नयागांव में संत कबीर कार्यक्रम स्थल पर 10 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। जिससे गांव के लोग अपने सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकें। प्रदेश में सरकार वचन पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करेगी। वचन-पत्र के अनुसार पेंशन राशि को 300 रूपए से बढाकर 600 रूपए कर दिया गया है। आने वाले दिनों में पेंशन राशि को बढाकर एक हजार रूपए कर दिया जायेगा। मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। बच्चों को तकनीकी एवं उच्च शिक्षा की पढाई के लिए प्रेरित करें और हमेशा नशा से दूर रहने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा आपके बच्चों की पढाई के लिए हरसंभव मदद की जा रही है बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें। मुख्यमंत्री ने आदिवासी संस्कृति के देव स्थानों के संरक्षण एवं देव दर्शन के लिए आस्था योजना प्रारंभ की है। इस योजना से आदिवासी समुदाय के देवी देवता, ग्राम देवी-देवता, पारम्परिक देव स्थान का निर्माण एवं जीर्णोधार कर संरक्षण किया जायेगा। उन्होंने इसी प्रकार से आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया और ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के अपूर्ण शौचालय निर्माण कार्यों की शिकायत मिलने पर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत नेवसा में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और ग्रामीणों ने अवलोकन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो