डिंडोरी

तीसरी लहर से बचाव के लिए मददगार साबित होगी व्यवस्था

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पीडियाट्रिक आईसीयू का किया लोकार्पण

डिंडोरीJan 22, 2022 / 01:21 pm

shubham singh

The system will prove to be helpful for protection from the third wave

डिंडोरी. केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में 44 लाख 76 हजार की लागत से निर्माण किये गए दस बिस्तरीय पीडियाट्रिक आईसीयू का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए यह व्यवस्था मददगार साबित होगी। इससे जिले के निवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इसके बाद पीडियाट्रिक आईसीयू का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम,भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, डॉ. सुनील जैन,जिला महामंत्री अवधराज बिलैया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि यातायात जागरूकता रथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को टै्रफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी। जिससे सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सभी नागरिकों को टै्रफिक नियमों की जानकारी मिलेगी। इसके बाद उन्होने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस दौरान वाहन चालकों को राशन वाहन की चाबी सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.