scriptThe team that arrived from Delhi assessed the sub-health centers and a | दिल्ली से पहुंची टीम ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया असेसमेंट, फीड बैक भी दिया | Patrika News

दिल्ली से पहुंची टीम ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया असेसमेंट, फीड बैक भी दिया

locationडिंडोरीPublished: Sep 18, 2023 12:28:21 pm

Submitted by:

shubham singh

एनक्यूएसी नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए इन्हें किया गया था चिहिन्त

The team that arrived from Delhi assessed the sub-health centers and also gave feedback.
The team that arrived from Delhi assessed the sub-health centers and also gave feedback.

डिंडौरी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के 4 एचडब्ल्यूसी उपस्वास्थ्य केन्द्र रुसा माल, राखी, निघोरी, अमरपुर एवं बस्तरा को एनक्यूएसी नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए चिहिन्त किया गया है। चिहिन्त संस्थाओं में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसर्ज सेन्टर दिल्ली के द्वारा असिस्मेंट किया गया। दिल्ली से जिले में उपस्थित टीम डॉ कनुप्रिया शर्मा एवं प्रशांत कुमार ने 13 सितंबर को एचडब्ल्यूसी सेन्टर रुसा में, 14 सितंबर को राखी में, 15 सितंबर को निघोरी और 16 सितंबर को बस्तरा में असिस्मेंट कार्य किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.