scriptठेकेदार के गुर्गों के साथ की छापामार कार्रवाई | thekedaar ke gurgon ke saath kee chhaapaamaar kaarravaee | Patrika News

ठेकेदार के गुर्गों के साथ की छापामार कार्रवाई

locationडिंडोरीPublished: Jul 13, 2018 05:43:14 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आबकारी की कार्रवाई पर सवालिया निशान

thekedaar ke gurgon ke saath kee chhaapaamaar kaarravaee

ठेकेदार के गुर्गों के साथ की छापामार कार्रवाई

डिंडोरी. आबकारी विभाग की कार्रवाई को लेकर उस समय लोगों में गुस्सा बढ़ गया, जब जिले की शराब दुकानों के ठेकेदार का कर्मचारी, आबकारी अधिकारियों के साथ मिल संदेहियों के घर छापा मारने के लिये पहुंचा। बुधवार की शाम को डिंडोरी में सभी अवैध शराब व्यवसायियों ने नगर में शराब का व्यवसाय करने से मना कर दिया। जिसके बाद गुस्साए ठेकेदार ने अपने गुर्गे भेज यहां पर छापामार कार्रवाई करवाना शुरू कर दिया। कुछ कुचियों के यहां से शराब की कम मात्रा में बरामद हुई। इस बीच युवकों ने बताया कि ठेकेदार का गुर्गा उन्हें धमका रहा है कि यदि शराब नहीं बेची तो वह गांजा और शराब का केश बनवाकर सबको अंदर करवा देगा। इस बीच नगर के युवक काफी संख्या में एकत्र हो गये और आबकारी अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। जिन घरों में शराब की खेप नहीं मिली। उन्होंने आबकारी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। आबकारी विभाग की कार्रवाई से एक बात तो तय है कि विभाग की सांठ गांठ ठेकेदार से है और प्रतिबंध के बावजूद जिला मुख्यालय में इसकी शह पर शराब का अवैध व्यवसाय संचालित हो रहा है। युवकों ने बताया कि अब उन्होंने शराब व्यवसाय से तौबा करने की ठान ली है, तो ऐसे में ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिल हमें धमका रहा है और अपने गुण्डे भेज परेशान कर रहा है। बुधवार की रात को नगर के अवैध शराब व्यवसाय करने वाले युवकों के दल ने एक बैठक की। जिसमें लगभग आधा सैकड़ा युवक शामिल थे। इन्होंने निर्णय लिया था कि अब वे शराब का व्यवसाय नहीं करेंगे और नगर को नशामुक्त करने के लिये सहयोग करेंगे लेकिन अगले ही दिन उन पर जो कहर विभाग और ठेकेदार बरपा रहा है। उससे युवक सहमे हुये हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई से एक बात तो तय है कि विभाग की सांठ गांठ ठेकेदार से है और प्रतिबंध के बावजूद जिला मुख्यालय में इसकी शह पर शराब का अवैध व्यवसाय संचालित हो रहा है। युवकों ने बताया कि अब उन्होंने शराब व्यवसाय से तौबा करने की ठान ली है, तो ऐसे में ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिल हमें धमका रहा है और अपने गुण्डे भेज परेशान कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो