scriptतेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपी पकड़ाए, पूछताछ जारी | Three accused caught with leopard skin, questioning continues | Patrika News

तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपी पकड़ाए, पूछताछ जारी

locationडिंडोरीPublished: Jul 06, 2020 07:02:12 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

खाल बेचने की फिराक में थे आरोपी

Three accused caught with leopard skin, questioning continues

Three accused caught with leopard skin, questioning continues

डिंडोरी. अचानकमार टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ को मुखबिर से सचूना मिली थी कि डिंडोरी अमरकंटक मार्ग में गांव जगतपुर के पास तीन व्यक्ति तेंदुए की खाल बेंचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ वाइल्ड लाइफ, डब्लू सीसीबी जबलपुर व अचानकमार टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ की टीम का गठन किया गया। प्रभारी अधिकारी एसटीएफ एमपी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जिनसे पूछताछ व तलाशी के दौरान पता चला कि उनके पास तेंदुए की खाल है जिसे वह बेंचने की फिराक में थे। आनन-फानन में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम राम सिंह, भगवानी व शक्ति सिंह बताया जा रहा है। जिनके पास से खाल जब्त करते हुए एसटीएफ वाइल्डलाइफ जबलपुर द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसटीएफ वाइल्डलाइफ मध्य प्रदेश की टीम तथा डब्लू सीसीबी जबलपुर से कौशिक मंडल वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर, राजीव दीक्षित, विपिन चतुर्वेदी, दुर्गेश पटेल तथा अचानकमार टाइगर रिजर्व छत्तीसगढ़ से संदीप सिंह रेंजर की टीम शामिल रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो