script

नहर निर्माण के दौरान अवैध ब्लास्टिंग से पहले तीन गिरफ्तार

locationडिंडोरीPublished: Apr 21, 2019 11:55:33 am

Submitted by:

amaresh singh

निर्माण स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Three arrested before illegal blasting during canal construction

नहर निर्माण के दौरान अवैध ब्लास्टिंग से पहले तीन गिरफ्तार

डिंडोरी। विक्रमपुर चौकी अंतर्गत नुनखान गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ब्लास्टिंग में इस्तेमाल दो ट्रैक्टर एवं अन्य सामग्री भी जब्त की है। मामला विक्रमपुर पुलिस चौकी इलाके के नुनखान गांव का है जहां द्वारिकाधीश कांस्ट्रक्शन नामक कंपनी के द्वारा नहर निर्माण कार्य में अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जा रही थी। कंपनी के गुर्गे नियम कायदों को ताक में रखकर रहवासी इलाके से लगे स्थान पर कई दिनों से ब्लास्टिंग कर रहे थे। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। हैरत की बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह जगह वाहनों की चेकिंग के लिये चेकपोस्ट बनाये गये हैं। बावजूद इसके बड़ी मात्रा में विस्फोटक की खेप अन्यत्र स्थानों से जिले में लाई जा रही है। इतना ही नही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले में ब्लास्टिंग पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिबंध भी लगाया गया है लेकिन आज भी कई स्थानों पर खुलेआम बिना किसी वैध अनुमति के ब्लास्टिंग की जा रही है। उक्त मामले मे पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस जांच मे जुटी है
स्थल से दो बोरी में 242 पैकिट विस्फोट के उपयोग में आने वाली सामग्री, फ्यूज तार, दो ट्रेक्टर के साथ अन्य सामग्री जप्त की गई है बताया गया कि 25 से 30 फिट के दायरे में विस्फोट की तैयारी चल रही थी। कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिलाल मरावी, चौकी प्रभारी गंगोत्री तुरकर, विधि पाण्डेय, आरक्षक ब्रजेश तेकाम, छोटेलाल देशिया व शाहपुर थाने का अमला मौजूद रहा। एसडीओपी लोकेश मार्को ने बताया कि मामले मे तीन आरोपी गिरफ्त मे लिये गये है। उनके पास से विस्फोटक सामग्री मिली है पुलिस जांच मे जुटी है उसी आधार पर आगे कार्यवाही की जावेगी। गौरतलब है कि नहर में बिना ब्लास्टिंग के काम कर पाना संभव नहीं है ऐसे में निश्चित तौर पर ठेकेदार व विभाग के जिम्मेदारों की जानकारी में यह ब्लास्टिंग रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो