डिंडोरी

लापरवाही पर तीन चिकित्सकों को थमाया नोटिस

जिला चिकित्सालय में व्यवस्थायें सुधारने की कवायद

डिंडोरीMay 20, 2019 / 09:56 pm

Rajkumar yadav

Three doctors notice on negligence

डिंडोरी। जिला चिकित्सालय में बेपटरी हुई व्यवस्थाओं में सुधार की कवायद नवागत सिविल सर्जन डॉ ए के वर्मा द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी तारतम्य में पदभार ग्रहण करते ही तीन चिकित्सकों को नोटिस थमा दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की चल रही मनमानी भी उजागर हो गई। लंबे समय से जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थायें हावी हैं। जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पडता है। नवागत सिविल सर्जन डॉ ए के वर्मा ने सोमवार को पदभार ग्रहण करते ही तीन चिकित्सकों को लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये जवाब तलब किया है। डॉ वर्मा ने बताया कि यहां पदस्थ डॉ धनराज सिंह मेल वार्ड प्रभारी हैं बावजूद इसके रविवार को उनके द्वारा वार्ड का निरीक्षण नहीं किया गया, कॉल करने के बाद भी नहीं आने पर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पडा, सोमवार को भी देरी से आने की वजह से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह महिला वार्ड प्रभारी डॉ गिरीश उपाध्याय 18 और 19 मई को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे वार्ड से इन्हें कॉल भी किया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे जो मरीजों के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ रीता श्रीवास्तव सोमवार को देर से आईं और सिविल सर्जन द्वारा देरी से आने का कारण जानना चाहा गया तो वह भडक गई और उपस्थिति रजिस्टर बाहर लेकर चली गई जहां उन्होंने हस्ताक्षर किये। कुल मिलाकर जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था के पीछे चिकित्सक भी जिम्मेदार है। जिनके लापरवाह रवैये से मरीज व परिजनों को परेशानी का सामना करना पडता है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने व्यवस्थायें सुधारने के लिये यहां पर सिविल सर्जन की छुंट्टी कर डॉ वर्मा को तैनात किया है जो चिकित्सकों को भी रास आता नहीं दिख रहा है।

Hindi News / Dindori / लापरवाही पर तीन चिकित्सकों को थमाया नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.